लखनऊ (ब्यूरो)। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी की प्रस्तुति रही। उन्होंने अपनी दमदार आवाज में दिल ले गई कुड़ी, कोका, लौंग द लश्कारा, कुड़ी-कुड़ी आदि एक सब बढ़कर एक गीतों को सुनाकर समां बांध दिया।

बसंतरास ने मोहा मन

लोकमंच पर कार्यक्रम की शुरुआत मणिपुरी कलाकारों की प्रस्तुति से हुई। वहां की धनरानी एंड ग्रुप द्वारा बसंतरास की मनोहरी प्रस्तुति दी गई। इसमें श्रीकृष्ण-राधा का रास लीला की झलक दिखाई गई। इसके बाद मथुरा के कलाकारों द्वारा मयूर नृत्य की प्रस्तुति पेश की गई। इसमें मोर पंख लगाये कलाकारों द्वारा प्रस्तुति से हर किसी को श्रीकृष्ण भक्ति से सराबोर किया।

लोकनृत्य की बही बयार

अगले सोपान में महाराष्ट्र का लोकनृत्य लावणी प्रस्तुति रेशमा और साथी कलाकारों द्वारा रही। वहीं, गोट्टीपुआ नृत्य गुरु वसंत एंव साथियों द्वारा पेश किया गया। इसमें भगवान जगन्नाथ और कृष्ण की अनुपम झांकी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम की अगली कड़ी में उत्तर प्रदेश के लोकदल द्वारा पाई डंडा और फरवाही की प्रस्तुति रमेश पाल और साथी की रही। मन को लुभाने वाले इस प्रस्तुति के बाद रामअधार व साथियों द्वारा चरकुला नृत्य और मुराली लाल व साथियों द्वारा ढेढिया नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां शामिल रही। इस दौरान दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था।