लखनऊ (ब्यूरो)। पहली शिफ्ट में 99 केंद्रों में परीक्षा आयोजित की गई, जबकि दूसरी शिफ्ट में परीक्षा केंद्र कम रहे। दूसरी शिफ्ट में सिर्फ 72 केंद्रों में परीक्षा हुई। हालांकि पहली शिफ्ट के मुकाबले दूसरी शिफ्ट में अनुपस्थित अभ्यर्थियों का प्रतिशत कम रहा।

डीएम ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

डीएम अभिषेक प्रकाश ने जय नारायण इंटर कॉलेज, बप्पा वोकेशनल इंटर कॉलेज और महामना मालवीय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज विवेक खंड.1 गोमती नगर का निरीक्षण किया और वहां एग्जामिनेशन रूम, परीक्षा पर्यवेक्षकों की व्यवस्था और सीसीटीवी के माध्यम से हर क्लास रूम की हो रही मॉनिटरिंग व्यवस्था को देखा। डीएम ने निर्देश दिए कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। उन्होंने अभ्यर्थियों से संवाद भी किया और प्रॉपर मास्क कैरी करने को कहा।

गेट पर रोके गए अभ्यर्थी, मचा हंगामा

चार से अधिक परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों के सामने विचित्र स्थिति उत्पन्न हो गई। अभ्यर्थियों का कहना था कि एडमिट कार्ड के साथ ओरिजिनल मार्कशीट भी मांगी जा रही है, जबकि वो लोग साथ लेकर नहीं आए हैैं। इसकी वजह से उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया जा रहा है। कई अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र गेट पर विरोध भी दर्ज कराया।

सुबह पांच बजे से लगे ड्यूटी

टीईटी परीक्षा के मद्देनजर सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिसकर्मियों का सख्त पहरा नजर आ रहा था। भले ही पहली शिफ्ट के मुकाबले दूसरी शिफ्ट में परीक्षा केंद्र कम थे लेकिन सुरक्षा व्यवस्था में कहीं ढिलाई नजर नहीं आई। इसके साथ ही सुबह से एडीएम ईस्ट अमरपाल सिंह परीक्षा केंद्रों में पहुंचे और व्यवस्थाएं चेक कीं।