लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी के प्राइवेट स्कूलों की मनमानी इस कदर बढ़ गई है कि शिक्षा विभाग के कई आदेश व निर्देश देने के बाद भी स्कूलों ने इस पर अमल करना जरूरी नहीं समझा, जिसके बाद शिक्षा विभाग की ओर से इन सभी स्कूलों की मान्यता वापस लेने की संस्तुति माध्यमिक शिक्षा परिषद को भेजी गई है। ज्ञात हो कि शासन की ओर से माध्यमिक शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के साथ ही इसमें सुधार के लिए स्कूलों की सूचना मांगी थी। सभी स्कूलों को अपनी आधिकारिक वेबसाइट बनाकर उस पर सभी डिटेल अपलोड करने का निर्देश दिया गया था। इसके बाद भी उन्होंने इन निर्देशों का पालन नहीं किया, जिसके बाद डीआईओएस ने राजधानी के 38 इंटर कालेजों की मान्यता वापस लेने की संस्तुति माध्यमिक शिक्षा परिषद से की है।

वेबसाइट पर देनी थीं जानकारियां

स्कूलों को अपनी वेबसाइट बनाने का निर्देश शिक्षा विभाग की ओर से दिया गया था। इसके लिए उनको 100 दिनों का समय मिला था। इन 100 दिनों में अपने स्कूल की वेबसाइट, वेब पेज, मैपिंग, शिक्षकों व स्टूडेंट्स का डाटा, उनकी ई-मेल आईडी सहित अन्य सूचनाएं अपलोड करनी थीं। पर कई बार नोटिस देने के बाद भी स्कूलों की ओर इसका पालन नहीं किया। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ। अमरकांत ङ्क्षसह ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सभी स्कूलों से सूचनाएं मांगी थीं, जिसे 26 मई तक स्कूलों को परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करना था। कई बार डेट बढ़ाने के बाद भी अनेक स्कूलों ने सूचनाएं मुहैया नहीं कराईं, जिसके बाद इन सभी पर कार्रवाई करने के लिए बोर्ड को लिखा गया है।

इन कालेजों की मान्यता वापस लेने की संस्तुति

भगवान बक्श सिंह इंटर कालेज, सूर्योदय पब्लिक इंटर कालेज, साईं पब्लिक इंटर कालेज नीलमथा, रामा कांवेंट इंटर कालेज हनुमंतपुरम, खुर्रम नगर गल्र्स इंटर कालेज, बाल विद्या बालिक विद्यालय, आरएन मोंट हाईस्कूल, बेस्ट करियर गल्र्स हाई स्कूल, नागेश्वरी मेमोरियल इंटर कालेज बीकेटी, महर्षि बाल विद्या मंदिर, कास्मोपालीटेन इंटर कालेज प्रबंधनगर आइआइएम रोड मुबारकपुर, पीस कांवेंट इंटर कालेज टेराखास चिनहट, स्कास निकेतन हाईस्कूल नगर, आदर्श इंड मांटेसरी इंटर कालेज पलेंहदा इंतगांव, सेंट फ्रांसिस इंटर कालेज निगोहां, ग्रामोदय शिक्षा संस्थान इंटर कालेज भवानी खेरा काकोरी, आर्यन एकेडमी इंटर कालेज काकोरी, एसके डीएम इंटर कालेज सैदापुर माल, ज्ञानदीप पब्लिक इंटर कालेज कसमंडी कलन मलिहाबाद, श्री राम लाल मेमोरियल इंटर कालेज हन्नी खेरा रायपुर माल, बीडी कांवेंट इंटर कालेज कल्यानपुर, काकोरी कन्या इंटर कालेज काकोरी, बृज भूषण इंटर कालेज गोपरामऊ, पी। शील इंटर कालेज नई बस्ती धनेवा, मानव शांति शिक्षा निकेतन बादशाह खेरा अमराई गांव, ज्ञान मंदिर कन्या इंटर कालेज, सेंट एनी इंटर कालेज सेक्टर एफ कानपुर रोड, टाउन हाल पब्लिक इंटर कालेज हायर सेकेंड्री स्कूल जानकीपुरम, केडीएस पब्लिक इंटर कालेज गोमती नगर, बीआर मांटेसरी इंटर कालेज राम नगर माल, राजा पब्लिक हाईस्कूल आरजेपुरम, सनराइज पब्लिक इंटर कालेज मर्दन खेरा राजाजीपुरम, देवकाली बालिका इंटर कालेज मोहनलालगंज, कैपिटल कांवेंट जानकीपुरम, न्यू स्टैंडर्ड चिल्ड्रेन एकेडमी एपीआइ बगियामऊ अर्जुनगंज, लखनऊ एम पब्लिक स्कूल मोतीझील, मिस्टिकल रोज गल्र्स कालेज खदरा व दिव्यशिखा ज्ञानपीठ इंटर कालेज।