- प्रतियोगी छात्रों को फ्री कोचिंग के लिए है 'मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना'

- प्रतियोगी परीक्षाओं की कर सकेंगे तैयारी, आईएएस, पीसीएस अधिकारी देंगे गाइडेंस

LUCKNOW: यह खबर सिविल सर्विस, जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खास है। इन प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए बेहतरीन कोचिंग सुविधा दिलाने वाली 'मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना' के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। प्रदेश का कोई भी युवा जो सिविल सर्विस, नीट, जेईई, बैंकिंग, टीईटी जैसे एग्जाम की तैयारी कर रहा हो, सीएम योगी की इस खास पहल का लाभ ले सकता है। स्कीम के तहत बसंत पंचमी से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इससे पहले इच्छुक अभ्यर्थियों को http://abhyuday.up.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स के साथ 15 फरवरी को सीएम योगी संवाद भी कर सकते हैं।

एक्सपर्ट देंगे टिप्स

कोचिंग में ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल और लेक्चर आदि तो उपलब्ध होंगे ही, ऑफलाइन क्लास में आईएएस और पीसीएस एग्जाम के लिए ट्रेनी आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, पीसीएस अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। जबकि एनडीए और सीडीएस की परीक्षा के लिए प्रिंसिपल यूपी सैनिक स्कूल द्वारा गाइडेंस मिलेगी। यही नहीं, नीट, जेईई, बैंक पीओ, एसएससी और टीईटी के लिए भी क्लासेज चलेंगी।