लखनऊ (ब्यूरो)। अगर आप लजीज व्यंजन के शौकीन हैं तो जान लें कि चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर एक रेल कोच में रेस्टोरेंट बनाया जा रहा है। इसमें लखनऊ के स्वादिष्ट व्यंजन ही नहीं, बल्कि चाइनीज और साउथ इंडियन व्यंजन भी परोसे जाएंगे। यह रेस्टोरेंट 31 जुलाई से आम पब्लिक के लिए खोलने की संभावना है। यह शहर का ऐसा पहला रेस्टोरेंट है, जो एक ट्रेन कोच में बनाया जा रहा है।

40 लाख रुपये का खर्च

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का नाम 'रेस्टोरेंट ऑन व्हील' रखा गया है। इसके तहत चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर पटरी पर खड़े कोच के भीतर आलीशान रेस्टोरेंट को तैयार करवाया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए रेलवे ने एक निजी कंपनी को टेंडर दिया है। इस प्रोजेक्ट पर दिन रात काम चल रहा है। इसे बनाने में लगभग 40 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसके पूरा होने के बाद शहर का यह इकलौता ऐसा रेस्टोरेंट होगा, जो ट्रेन के डिब्बे में बनाया गया है।

42 लोग एक साथ ले सकेंगे मजा

रेल कोच रेस्टोरेंट के संचालक संतोष कुमार ने बताया कि इस रेस्टोरेंट का काम 31 जुलाई तक कंप्लीट हो जाएगा। वर्तमान में 50 से अधिक परसेंट काम पूरा हो चुका है। संभावना है कि इसे आमजन के लिए 31 जुलाई को खोल दिया जाएगा। इसमें कस्टमर्स को देखते हुए 42 सीटों का इंतजाम किया गया है। इसकी खासियत यह है कि ट्रेन का सफर करने वालों के अलावा बाकी लोग भी यहां आकर लजीज व्यंजन चख सकेंगे। पैसेंजर्स को यहां लखनऊ के स्वादिष्ट व्यंजन के अलावा चाइनीज, साउथ इंडियन से लेकर इंडिया के बाकी हिस्सों का फेमस खाना भी मिलेगा।

ये रहेगी खासियत

-अंदर 42 और बाहर लगभग 30 के बैठने की होगी क्षमता

-शास्त्रीय संगीत और लोकगीत के बीच खाने का ले सकेंगे स्वाद

-महाराजा ट्रेन में सवार होने को एहसास कराएगा यह रेस्टोरेंट

-इन पलों को यादगार बनाने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा

-सामान्य बजट पर मिलेगा लजीज व्यंजनों का स्वाद

यह भी जानिए

- यूपी में इससे पहले वाराणसी और इज्जतनगर स्टेशन पर रेस्टारेंट ऑन व्हील संचालित हो रहा है।

रेस्टोरेंट ऑन व्हील प्रोजेक्ट का टेंडर दिया गया है। चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर बन रहे इस रेस्टोरेंट का काम तेजी से चल रहा है। जल्द ही इसका इनॉग्रेशन कराकर इसे आम पब्लिक के लिए खोल दिया जाएगा।

-विक्रम, पीआरओ, नार्दर्न रेलवे