लखनऊ (ब्यूरो)। मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर बैठक की और निर्देश दिए कि हर हाल में सभी रोड क्लीन नजर आएं साथ ही जो गाडिय़ां वेस्ट ले जाती हैैं, वे सही से कवर हों ताकि वेस्ट रोड पर न गिरे। मंडलायुक्त ने यह भी निर्देश दिए हैैं कि लोगों से अपील की जाए कि वे रोड पर वेस्ट इत्यादि न फेंके।

मंडलायुक्त हुईं नाराज

बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने नराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व में आरआर विभाग को निर्देश दिए गए थे कि खराब गाडिय़ां बदल ली जाएं। इसके साथ ही जंग लगी मशीनों को डेंट-पेंट करा लिया जाये और जो गाडिय़ां मरम्मत योग्य हैं, उनको सही करवा लिया जाए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, स्थिति में तत्काल सुधार लाया जाए। मंडलायुक्त ने कहा कि जोन वाइज सर्वे करा लिया जाये और किस जोन में क्या जरूरत है, उसका एस्टीमेट बना लिया जाए।

लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई हो

मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि आरआर विभाग में जो नई गाडिय़ां खड़ी हुई हैैं, उन्हें रोड पर उतारा जाए, जिससे रोड्स की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके। जो व्यक्ति कार्य के प्रति लापरवाही बरतें, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। मंडलायुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि मार्ग प्रकाश व्यवस्था पर भी फोकस किया जाए। फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है, ऐसे में अगर किसी भी मार्ग में प्रकाश की व्यवस्था नहीं है, तो तत्काल उक्त समस्या को दूर किया जाए। मंडलायुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि जो भी ट्रांसफर स्टेशन बंद हैैं, उनको भी चालू कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि कूड़े के निस्तारण के लिये स्मार्ट सिटी से भी 52 करोड़ की व्यवस्था की गई है। ऐसे में साफ है कि बजट की कोई समस्या नहीं है, तत्काल स्थिति में सुधार लाने के लिए कदम उठाने होंगे।

जोन वाइज होगी समीक्षा

मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि वह खुद जोन वाइज सफाई कार्यों की समीक्षा करेंगी। अगर उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन नहीं होता है तो लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हर सप्ताह सफाई व्यवस्था को लेकर समीक्षा की जाएगी, जिससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि किस स्तर पर लापरवाही बरती जा रही है। इसके आधार पर अगले कदम उठाए जाएंगे।