लखनऊ (ब्यूरो)। चारबाग में स्थिति बेहतर करने के लिए डीएम अभिषेक प्रकाश की ओर से दी गई मियाद पूरी हो चुकी है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट टीम शुक्रवार को चारबाग पहुंची और हर उस बिंदु की स्थिति देखी, जिसे लेकर डीएम की ओर से निर्देश जारी किए गए थे। निश्चित रूप से करीब 60 फीसदी स्थिति में सुधार दिखा लेकिन ऑटो-टेंपो चालकों की मनमानी बदस्तूर जारी दिखी।

डीएम ने देखी थी स्थिति

एक सप्ताह पहले डीएम चारबाग पहुंचे थे और स्थिति बेहतर करने के लिए कई बिंदुओं पर निर्देश जारी किए थे। उन्होंने 6 मई तक की समयावधि भी दी है। इस समयावधि के अंदर ही चारबाग में वेंडिंग जोन स्थापित किए जाने के साथ ही अन्य समस्याओं को दूर किया जाना था।

ये थे निर्देश और अब असर

1- अतिक्रमण हटाना

इस बिंदु पर काम शुरू हो गया है। नगर निगम व पुलिस की ओर से चारबाग रोड से अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसकी वजह से चारबाग स्टेशन के सामने वाली रोड खासी चौड़ी भी नजर आ रही है।

2- सीमा का निर्धारण होना

इस बिंदु पर तो पिछले सप्ताह ही काम शुरू हो गया था। विभाग की ओर से रोड नपाई का काम कराया जा चुका है।

3- बीच रोड पर सवारी नहीं भरेंगे

जैसे पहले स्थिति थी, वैसे ही शुक्रवार को देखने को मिली। बीच रोड पर ही ऑटो-टेंपो सवारी भरते नजर आए। इतना ही नहीं, इनकी वजह से राहगीरों को जाम का सामना करना पड़ा। स्टेशन के सामने से लेकर बांसमंडी रोड तक ऑटो-टेंपो की धमाचौकड़ी दिखी।

4- सफाई व्यवस्था

रोड साइड दुकानें हटने से सफाई व्यवस्था भी पहले के मुकाबले ठीक दिखी। हालांकि कई प्वाइंट्स पर अभी खासा काम किए जाने की जरूरत है। इसके साथ ही यहां पर रोड साइड डस्टबिंस भी रखे जाने की जरूरत है।

5-वैध पार्किंग स्थल

अभी इस बिंदु पर बहुत काम नहीं हुआ है। जगह तलाशी तो जा रही है लेकिन अभी इस व्यवस्था को लागू होने में समय लग सकता है। पार्किंग स्थल चिन्हित होने से रोड साइड व्हीकल नजर नहीं आएंगी।

अतिक्रमण पर एक्शन शुरू

शासन की शहर को सुंदर बनाए जाने की योजना अंतर्गत राजधानी के प्रमुख मार्गों, फुटपाथ और सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण फ्री करने की दिशा में एक्शन शुरू कर दिया गया है।

यहां हुआ एक्शन

नगर निगम, पुलिस एवं यातायात विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा टीमें बनाकर चारबाग स्थित केकेसी स्थित पेट्रोल पंप से नत्था तिराहे होते हुए दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन तक दोनों पटरियों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। अभियान के दौरान नालियों एवं मार्गों पर अवैध रूप से रखे गये लगभग 150 काउंटर तथा एक ट्रक अवैध सामग्री जब्त की गई। अभियान के दौरान ही गंदगी करने वाले व्यक्तियों से 11 हजार का जुर्माना वसूला गया।

हर जोन में चला अभियान

जोन 3 में कपूरथला चौराहा, नावेल्टी सिनेमा रोड एवं सहारा भवन के पीछे गली में अभियान चलाकर कुल 57 अस्थायी अतिक्रमण हटाये गये तथा एक ट्रक सामान जब्त किया गया। गंदगी करने वालों से 8500 रुपये जुर्माना भी वसूला गया। जोन चार में विभवखंड 3, गोमती नगर से 26 झुग्गी-झोपडिय़ां हटवायी गईं तथा मरी माता मंदिर से अहमामऊ के मार्ग पर पलासियों मॉल तक अतिक्रमण हटाये गये। जोन 6 में पारा क्रॉसिंग से उर्मिला गेस्ट हाउस तक अतिक्रमण हटाये गये। जोन 7 में गुडंबा थाना क्षेत्र जगरानी अस्पताल से कंचना बिहारी मार्ग होते हुए यूनिवर्सिटी चौराहा तक अतिक्रमण हटाया गया।