लखनऊ (ब्यूरो)। रायबरेली से लखनऊ आ रही रोडवेज बस शुक्रवार सुबह कैसरबाग चौराहे पर अनियंत्रित होकर एक दुकान में घुस गई। राहत की बात यह रही कि उस समय बस में कोई यात्री मौजूद नहीं था। जिस दुकान में बस घूसी वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस और रोडवेज कर्मियों ने बस चालक को सुरक्षित बस से निकाला। चालक की सतर्कता से राहगीर बस की चपेट में आने से बच गए। शुरुआती जांच में बस के ब्रेक का प्रेशर लीक होने से ब्रेक फेल की बात सामने आ रही है। रायबरेली डिपो की बस संख्या यूपी 33 एटी 3010 रायबरेली से कैसरबाग बस स्टेशन होते हुए काठगोदाम जाने के लिए कैसरबाग बस अड्डे पर सवारी लेने आ रही थी। कैसरबाग चौराहा पार करने के बाद अचानक बस अनियंत्रित हो गई। चालक ने सूझबूझ से राहगीरों को बचाते हुए बस एक बिल्डिंग में खंभे से टकराकर रोक ली। चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

ब्रेक का प्रेशर लीक, जांच होगी

सेवा प्रबंधक अक्षय कुमार ने बताया कि मौके पर फोरमैन भेजकर हादसे की जांच कराई जा रही है। शुरुआती जांच में बस के ब्रेक का प्रेशर लीक होने की बात सामने आ रही है। पूरी जांच के बाद गड़बड़ी की सटीक जानकारी मिल पाएगी।

क्रेन मंगाकर बस को हटाया

हादसे की सूचना के बाद कैसरबाग बस अड्डे पर तैनात कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। क्रेन मंगाकर बस को गोमतीनगर कार्यशाला भेजा गया। इस दौरान सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही। इंचार्ज स्वाति बाजपेई, आमिर जावेद, राजीव नयन सिंह, अमृत सक्सेना, दिलीप मिश्रा, रजनीश मिश्रा, रामानंद सोनकर आदि मौके पर मौजूद रहे।