लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ के आलमबाग, कैसरबाग व चारबाग बस अड्डे से इन बसों का संचालन किया जाएगा। क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस के अनुसार लखनऊ से गोरखपुर, दिल्ली, बहराइच, गोंडा, कानपुर, आजमगढ़, देहरादून, हरिद्वार और वाराणसी, प्रयागराज क्षेत्र के लिए बस अड्डे से हर घंटे बसें चलाई जाएंगी। इन बसों में सीटों की बुकिंग ऑनलाइन अथवा बस अड्डे के टिकट काउंटर से करा सकते हैं।

एक्स्ट्रा टिकट काउंटर बनें

यात्रियों की सुविधा के लिए राजधानी के चारों बस अड्डों पर टिकट के अतिरिक्त काउंटर बनेंगे। भीड़ को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है। एसी बसों के यात्रियों के लिए एसी वेटिंग हाल आज से दिन भर खुलें रहेंगे। राजधानी के बस अड्डों पर खासी भीड़ देखने को मिली। आलमबाग से दिल्ली रूट पर, कैसरबाग से सीतापुर रूट पर और अवध बस अड्डे से अयोध्या रूट पर पांच।पांच अतिरिक्त बसें चलाई गईं।

करीब 74 एसी बसें रहेंगी

चार स्कैनिया समेत करीब 74 एसी सेवाओं का संचालन किया जाएगा। इनमें रोडवेज की एसी जनरथ, महिला ङ्क्षपक बसें, स्लीपर समेत कई अन्य सेवाएं भी होंगी। यात्रियों का सबसे ज्यादा दबाव दिल्ली रूट पर होगा। इसे देखते लखनऊ-दिल्ली रूट पर सर्वाधिक 51 बसें चलेंगी। इस रूट पर दस जनरथ के अलावा और स्लीपर कोच बसें भी रहेंगी।