लखनऊ (ब्यूरो)। डीसीपी उत्तरी एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि 27 दिसंबर को जानकीपुरम निवासी च्वैलर्स सुदर्शन को घर के बाहर गोली मारकर लूट हुई थी। खुलासे के लिए थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया था। पुलिस टीम ने सोमवार को सीडीआरआई जानकीपुरम रोड़ के पास से मुखबिर की सूचना पर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें सीतापुर संदना निवासी भानू पांडेय, सौरभ पांडेय, रघुवीर पांडेय, अंकित मिश्रा, नीरज कुमार उर्फ सूरज और उत्तम पांडेय को गिरफ्तार किया गया।

गैैंग के तीन सदस्य सगे भाई
सौरभ, भानू और रघुवीर सगे भाई हैं। वहीं अंकित और उत्तम पांडेय रिश्तेदार और सूरज उनके गांव का ही रहने वाला है। इनके पास से रिवाल्वर, 32 कारतूस, पेचकस, कार और लूट की रकम व गहने बरामद हुए हैं। इन लोगों ने जानकीपुरम में गोली मारकर लूट और कृष्णानगर में घर में घुसकर लूटपाट की घटना करने की बात स्वीकार की है।

पारा में किराए के मकान में रहते थे
जानकीपुरम इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि यह गैंग पारा में काशीराम कालोनी में किराए पर रह रहे थे। यह लोग दिन में घरों और च्वैलर्स की की रेकी करते और रात में घटनाओं को अंजाम देते थे। भानू पांडेय, रघुवीर पांडेय और सौरभ पांडेय के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में दर्जन भर मुकदमें दर्ज हैं। वहीं अंकित और नीरज के खिलाफ तीन तीन मामले दर्ज है। इनके गिरोह के अन्य सदस्यों के विषय में भी जानकारी जुटाई जा रही है।