लखनऊ (ब्यूरो)। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 की तैयारियों के मद्देनजर डीएम सूर्यपाल गंगवार ने जनपद के सभी होटलों (3 स्टार व उससे ऊपर की रेटिंग वाले) के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें डीएम ने सभी को बताया कि 10 फरवरी 2023 से 12 फरवरी 2023 तक आयोजन होंगे। जिसके दृष्टिगत विदेशों से इंवेस्टर्स-डेलीगेट्स नौ फरवरी 2023 से आने शुरू हो जाएंगे और वे 13 फरवरी तक जनपद में रहेंगे। डीएम ने कहा कि नौ फरवरी 2023 से 13 फरवरी 2023 की अवधि में होटलों द्वारा कोई रूम की बुकिंग न ली जाए और सभी रूमों को आरक्षित रखा जाए। उक्त अवधि में होटलों में बुकिंग प्रशासन द्वारा कराई जाएगी, जिसकी प्राइस संबंधित गाइडलाइन शासन द्वारा जल्द ही जारी कर दी जाएंगी। साथ ही, बुकिंग प्रक्रिया का एसओपी भी जारी किया जाएगा।

प्राइस गाइडलाइन का पालन करना होगा

सभी होटलों को शासन द्वारा जारी प्राइस गाइडलाइन का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि सभी होटल्स देश-प्रदेश की गरिमा बढ़ाने के उद्देश्य से पूरा सहयोग करें और अतिथि देवो भव: की भावना के साथ आने वाले सभी अतिथियों का स्वागत करेें। सभी पदाधिकारी अपने-अपने होटलों को अपग्रेड करें एवं रूम की संख्या बढ़ाएं। डीएम ने यह भी निर्देश दिए हैैं कि सभी पदाधिकारी गूगल फार्म पर अपने होटल्स के रूम की संख्या और उनके द्वारा कितनी क्षमता को बढ़ाया जाता है, इसका ब्यौरा दर्ज करें। डीएम ने आश्वस्त किया कि अगर क्षमता विस्तार के संबंध में होटल्स को एनओसी संबंधित कोई सहयोग चाहिए होगा तो प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग दिया जाएगा।

हर होटल में बनेगी हेल्प डेस्क

होटल्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया कि उनके द्वारा पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा। डीएम द्वारा बताया गया कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के मद्देनजर हर होटल में इंवेस्ट यूपी की हेल्प डेस्क स्थापित की जाएगी। हेल्प डेस्क में होटल्स की तरफ से एक व्यक्ति व प्रशासन की तरफ से एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही, यहां उत्तर प्रदेश सरकार की सभी पालिसी से संबंधित ब्रोशर, पंपलेट आदि उपलब्ध कराए जाएंगे।

स्टाफ की होगी स्पेशल ट्रेनिंग

डीएम ने सभी होटल्स को अपने स्टाफ की ट्रेनिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि होटल्स के सभी कर्मचारी अतिथियों के प्रति सहयोगात्मक रवैया अपनाएं। सभी कर्मचारियों की ऐसी ट्रेनिंग दी जाए कि सभी अतिथि उनकी हॉस्पिटैलिटी से संतुष्ट रहें।