लखनऊ (ब्यूरो)। मोहर्रम को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मोहर्रम के दौरान 19 जुलाई को निकलने वाले शाही जरी के जुलूस के दौरान शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बनाये रखने और जुलूस की सुरक्षा को देखते हुए शहर के 15 मार्गों पर रूट डायवर्जन किया गया है। यह रूट डायवर्जन 19 जुलाई की शाम 6 बजे से पहले जुलूस से लेकर 20 जुलाई तक जुलूस खत्म तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान इमरजेंसी में एम्बुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस वाहन, स्कूली वाहन आदि को ही नो इंट्री मार्गों पर आवागमन की अनुमति होगी। डीसीपी ट्रैफिक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि इस दौरान सहायता, सुझाव या समस्या के लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

इन मार्गों पर रहेगा रूट डायवर्जन

- सीतापुर रोड से डालीगंज रेलवे क्रासिंग, पक्का पुल होते हुये बड़ा इमामबाड़ा की ओर नो इंट्री रहेगी। ये वाहन डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज से चौराहा नंबर 08, आईटी चौराहा होते हुए जा सकेंगे।

- हरदोई रोड से कोनेश्वर चौराहे होते हुए घंटाघर की ओर नो इंट्री रहेगी। ये वाहन चौक, मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) होकर जा सकेंगे।

-कैसरबाग से सीतापुर रोड की ओर से पक्कापुल की ओर नो इंट्री रहेगी। ये वाहन डालीगंज पुल से दाहिने आईटी चौराहा, कपूरथला चौराहा, मड़ियांव होते हुए जा सकेंगे।

-कैसरबाग से हरदोई रोड होते हुए पक्का पुल की ओर नो इंट्री रहेगी। ये वाहन शाहमीना तिराहे से बायें मेडिकल कॉलेज, चौक, कोनेश्वर होकर जा सकेंगे।

- हुसैनाबाद तिराहा रामगंज तिराहा होते हुए छोटा इमामबाड़ा होकर घंटाघर की ओर नो इंट्री रहेगी। ये वाहन हुसैनाबाद तिराहा से तहसीनगंज तिराहा होकर जा सकेंगे। तहसीनगंज तिराहा से हुसैनाबाद की ओर भी नो इंट्री रहेगी।

-चौक चौराहा से खुन-खुन जी गर्ल्स डिग्री कालेज होकर नींबू पार्क तिराहा (समी गेट चौकी चौराहा) की ओर नो इंट्री रहेगी। ये वाहन चौक चौराहा से मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) होकर मेडिकल कॉलेज चौराहा या कोनेश्वर होते हुए जा सकेंगे।

-नींबू पार्क फ्लाई ओवर से उतर कर रूमी गेट की ओर नो इंट्री रहेगी। ये वाहन चौक चौराहा, ठाकुरगंज होकर या चरक चैराहा होकर जा सकेंगे।

- मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहा से नींबू पार्क (रूमी गेट चौकी चौराहा) की ओर नो इंट्री रहेगी। ये वाहन मेडिकल कॉलेज चौराहा या चौक, कोनेश्वर होकर जा सकेंगे।

-शाहमीना तिराहा से पक्कापुल होकर बड़े इमामबाड़ा की ओर नो इंट्री रहेगी। ये वाहन मेडिकल कॉलेज चौराहा, मेडिकल क्रास (चरक) चौराहा, चौक, कोनेश्वर या डालीगंज पुल चौराहे से दाहिने आईटी चौराहा होते हुए जा सकेंगे।

-नींबू पार्क (रूमी गेट चौकी चौराहा) से बड़ा इमामबाड़ा, घंटाघर व छोटे इमामबाड़े की ओर नो इंट्री रहेगी। ये वाहन मेडिकल क्रास (चरक) चौराहा या बंधा रोड, नया पक्का पुल होकर जा सकेंगे।

-नया पुक्का पुल बंधा तिराहे से पक्का पुल चौराहे की ओर नो इंट्री रहेगी। ये वाहन नया बंधा पुल पार कर खदरा होते हुए जा सकेंगे।

-नक्खास तिराहे से विक्टोरिया स्ट्रीट की ओर नो इंट्री रहेगी। ये वाहन रकाबगंज पुल/ बाजारखाला होकर जा सकेंगे।

-मेडिकल क्रास (चरक) चौराहे से नक्खास तिराहा (विक्टोरिया स्ट्रीट) या फूलमंडी नींबू पार्क (रूमी गेट चौकी) चौराहा की ओर नो इंट्री रहेगी। ये वाहन मेडिकल कॉलेज, रकाबगंज पुल या चौक चौराहा, कोनेश्वर चौराहा होकर जा सकेंगे।

-कुड़िया घाट रोड तिराहा (नया पुल ढाल) से नींबू पार्क (रूमी गेट चौकी) चौराहा की ओर नो इंट्री रहेगी। ये वाहन बंधा रोड या नया पक्का पुल होते हुए जा सकेंगे।

- पक्का पुल चौराहे से बड़ा इमामबाड़ा, रूमी गेट चौराहा, घंटाघर तिराहा से छोटा इमामबाडा तक नो इंट्री रहेगी।