लखनऊ (ब्यूरो)। स्कूल वैन न आने पर पेरेंट्स ने जब ठेकेदार को कॉल किया तो उसने ऐसा जवाब दिया, जिससे उनके न सिर्फ हाथ-पांव फूल गए, बल्कि वे बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी चिंतित हो गए। मामला विभूतिखंड एरिया का है। पीसीएस अफसर को स्कूल वैन ठेकेदार ने धमकी दी कि कॉल किया तो बच्चों को गाड़ी समेत नदी में गिरा दूंगा। पीसीएस अफसर ने इसकी लिखित शिकायत विभूतिखंड पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विभूतिखंड के विजयंतखंड निवासी संजीव गुप्ता संयुक्त निदेशक कोषागार व पेंशन विभाग में अयोध्या में तैनात हैं। उनके दोनों बच्चे समृद्ध व प्रियांशी इकाना स्टेडियम के पास चक्र गजरिया स्थित द संस्कृति स्कूल में पढ़ते हैं। बच्चों को घर से स्कूल आने ले जाने के लिए स्कूल मैनेजमेंट की ओर से स्कूल वैन उपलब्ध कराई गई है। जिसका ठेकेदार मनोज नाम का व्यक्ति है।

पहले गालियां भी दीं
मनोज ने 31 मई को संजीव गुप्ता को कॉल कर कहा कि स्कूल वैन का ड्राइवर बदल गया है। वह बुधवार को नए ड्राइवर को घर दिखाने व बच्चों से मिलवाने आएगा। बुधवार को मनोज नहीं आया। जबकि सुबह बच्चों को स्कूल जाना था। संजीव गुप्ता ने ठेकेदार को कॉल किया तो नशे की हालत में मनोज ने न केवल उनसे गाली गलौज की बल्कि धमकी दी कि बच्चों को गाड़ी समेत नदी में गिरा दूंगा। ठेकेदार की हरकत से संजीव गुप्ता बच्चों बच्चों की सुरक्षा को लेकर डर गए। उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट से इसकी शिकायत की और विभूतिखंड पुलिस को भी तहरीर दी है। विभूतिखंड पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही हैैं।