लखनऊ (ब्यूरो)। होली पर शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की पुलिस कमिश्नरेट की कवायद अपराधियों ने पारा में धरासाई कर दी। अपराधियों का 'पारा' इस कदर चढ़ा कि पारा इलाके में गोलियों की गूंज से पुलिस भी थर्रा गई। 24 घंटे के भीतर ताबड़तोड़ घटनाओं से पुलिस की चौकसी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। एक तरफ जहां सलेमपुर पतौरा गांव में बुधवार देर रात नशेबाजी के चलते हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप मच गया और दो युवक घायल हो गए, तो दूसरी तरफ मंगलवार देर रात स्कूटर सवार युवकों ने डीसीएम चालक को गोली मार दी। गोली चलने से हाईवे पर अफरातफरी का माहौल हो गया। पुलिस ने शख्स को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल गोरखपुर से अपने मालिक के साथ गाय लेकर आ रहा था। पुलिस गोली मारने वाले स्कूटर सवार आरोपियों की तलाश कर रही है।

चौकी के पास ओवरटेक कर मारी गोली

पारा के संजीव सिंह मंगलवार रात गोरखपुर से साथी चालक प्रेम सिंह यादव के साथ डीसीएम से गाय लेकर आ रहे थे। मोहान चौकी के पास नहर मोड़ पर एक स्कूटर पर सवार युवकों ने उन्हें रोक लिया। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही एक युवक ने तमंचा निकाल कर प्रेम सिंह को गोली मार दी। चीखपुकार सुनकर राहगीरों के जमा होने पर आरोपी फायर करते हुए भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल लेकर गई। डीसीपी वेस्ट डॉ। एस चन्नपा ने बताया कि चालक प्रेम सिंह का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर होने पर घटना के विषय में पूछताछ की जाएगी।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी से आरोपियों और उनके स्कूटर नंबर के विषय में जानकारी जुटा रही है। पारा पुलिस के मुताबिक, घटना के पीछे साइड न देने और पुरानी रंजिश के बिंदु पर पड़ताल की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

विवाद के बाद चले लाठी डंडे

सलेमपुर में बुधवार रात अचानक गांव के ही कुछ लड़के किसी बात पर भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों से एकत्र लोगों में भी मारपीट के बाद लाठी डंडे चलने लगे। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। इसी दौरान फायरिंग शुरू हो गई, जिससे लोग अपने-अपने घरों की तरफ भागने लगे। इसी बीच गांव के ही प्रभात और जितेंद्र घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर लहूलुहान हालत में पड़े मिले। उनकी चीख पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पारा पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।

पुरानी रंजिश और नशेबाजी का एंगल

पारा इंस्पेक्टर के मुताबिक, गांव में दो गुटों में मारपीट के बीच फायरिंग की बात सामने आई है। घायलों की तबियत स्थिर होने पर पूछताछ की जाएगी। घटना पुरानी रंजिश या नशेबाजी के विवाद को लेकर हुई, इसके लिए मारपीट करने वाले लोगों के विषय में जानकारी जुटाई जा रही है।