लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ मेट्रो, सिंगार नगर स्टेशन पर जिस जमीन के लिए आठ साल से संघर्ष कर रहा था, वह जमीन मिल गई है। लखनऊ मेट्रो के यात्री अब जल्द ही दूसरी तरफ प्रवेश व निकास द्वार बनने पर चढ़ व उतर सकेंगे। पिछले कई सालों से मेट्रो यात्री अभी तक अवध अस्पताल की तरफ से ही चढ़ते व उतरते थे और सड़क पार कर दूसरी तरफ जाना पड़ता था। करीब 5,050 वर्ग फीट जमीन मिलने के बाद लखनऊ मेट्रो ने सिंगार नगर स्टेशन के प्रवेश व निकास द्वार की डिजाइन बनानी शुरू कर दी है, वहीं जमीन का पैसा उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड ने न्यायालय में जमा करवा दिया है।

सिर्फ यहीं नहीं है सुविधा

नार्थ साउथ कारिडोर के अंतर्गत लखनऊ मेट्रो ने चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से लेकर मुंशी पुलिया तक मेट्रो स्टेशनों का निर्माण कराया है। सभी स्टेशनों पर प्रवेश व निकास के लिए सड़क के दोनों तरफ व्यवस्था है। सिर्फ सिंगार नगर मेट्रो स्टेशन एक मात्र स्टेशन ऐसा था, जिस पर सड़क के दोनों ओर प्रवेश व निकास द्वार नहीं था, क्योंकि इस जमीन पर दूसरे पक्ष का कब्जा था और मामला न्यायालय में चल रहा था। मेट्रो प्रशासन का दावा है कि मामला हल हो गया है और जल्द ही जमीन पर काम शुरू होगा। पूरे कारिडोर में 21 मेट्रो स्टेशन उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड ने बनवाए हैं।

मेट्रो यात्रियों के लिए राहत की खबर है। लखनऊ मेट्रो को सिंगार नगर स्टेशन पर जमीन मिल गई है। अब स्टेशन के प्रवेश व निकास द्वार की डिजाइनिंग का काम चल रहा है। जल्द ही यहां काम शुरू होगा।

-कुमार केशव, एमडी, यूपीएमआरसी