लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी के इकाना स्टेडियम में वर्ल्ड कप के मैचों को लेकर एक तरफ जहां खेल प्रेमियों में जुनून दिख रहा है, तो दूसरी तरफ लखनऊ पुलिस के लिए यह मैच एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। अबतक खेले गए यहां दो मैच भले ही सकुशल आयोजित होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली हो, लेकिन आगामी 29 अक्टूबर को होने वाला भारत बनाम इंग्लैंड का मैच पुलिस के लिए बड़ा इम्तिहान साबित होने जा रहा है। जिसे देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता कर ली है।

400 तीसरी आंखों की रहेगी नजर

वर्ल्डकप के दौरान इकाना स्टेडियम में कुल पांच मैच होने हैं। इसमें 12 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका, 16 अक्टूबर को आस्टे्रलिया-श्रीलंका के बीच मैच खेला जा चुका है। जबकि अब अगला मैच 21 अक्टूबर को श्रीलंका-नीदरलैंड और फिर 29 अक्टूबर को भारत-इंग्लैंड के बीच होगा। पहले दो मुकाबलों में भीड़ और अगला मैच भारत बनाम इंग्लैंड के मैैच को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की तैयारी है। इस मैच के लिए करीब 100 कैमरे बढ़ाए गए हैं। अब पुलिस की 400 'तीसरी आंख' जमीन और 10 ड्रोन आसमान से निगरानी रखेंगे। इसके लिए कंट्रोल रूम स्टेडियम के टॉप फ्लोर पर बनाया जाएगा।

भारत के मैच की वजह से व्यवस्था सख्त

डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल ने बताया कि 29 अक्टूबर को भारत बनाम इंग्लैंड मैच है। हर मैच को सफल आयोजित करने के लिए 3200 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात है, जिसमें लखनऊ पुलिस, पीएसी, ट्रैफिक पुलिस के जवान शामिल हैं। डीसीपी के मुताबिक, 29 अक्टूबर को लखनऊ में भारत बनाम इंग्लैंड का मैच आयोजित होना है। स्टेडियम पूरी तरह से भरा होने की संभावना है। इसके लिए खास तैयारियां की गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर इसमें सीसीटीवी कैमरों की संख्या को बढ़ाकर अब 400 कर दिया गया है। जिसमें स्टेडियम परिसर में कैमरे तो रहेंगे ही साथ ही शहीद पथ, आसपास के एरिया समेत पार्किंग स्थल पर कैमरों को इंस्टाल किया जा रहा है।

संदिग्ध दिखें तो पुलिस को बताएं

डीसीपी ने बताया कि अन्य देशों के मैचों में इतनी भीड़ नहीं होती है। वहीं, जब भारत के मैच की बात आएगी तो यहां पर हजारों की संख्या में भीड़ के आने की संभावना है। ऐसे में स्टेडियम के आसपास घरों, बिल्डिंग, दुकानों समेत अन्य जगहों पर लोगों के साथ मीटिंग की जाएगी। इसमें लोगों को अवेयर किया जाएगा कि अगर कोई भी संदिग्ध दिखे तो फौरन डायल 112 या फिर संबंधित थाने की पुलिस को सूचित करें। साथ ही हर संदिग्ध दिखने वाले से तत्काल पूछताछ भी कर सकते हैं।

हाइटेक हथियारों से लैस होंगे एटीएस कमांडो

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, भारत के मैचों में अक्सर भीड़ की वजह से व्यवस्था चरमरा जाती है। इससे कई बार अराजकता का महौल भी बना। इसे देखते हुए यूपी एटीएस की टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है। इसके लिए 50 जवान इकाना स्टेडियम की सुरक्षा को लेकर मुस्तैद रहेंगे। ये कमांडो स्टेडियम के एक किलोमीटर दायरे में हाइटेक हथियारों से लैस किए जाएंगे, ताकि स्टेडियम और आसपास के एरिया में सुरक्षा बनी रहे।

29 अक्टूबर को भारत बनाम इंग्लैंड मैच को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने का फैसला किया गया है। इसके लिए अब 400 सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। साथ ही आसपास लोगों से मीटिंग कर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जाएंगे।

विनीत जायसवाल, डीसीपी साउथ