लखनऊ (ब्यूरो)। प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम-श्री) योजना के तहत लखनऊ से 18 स्कूलों का चयन हुआ है। बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि जिले के आठ ब्लॉक से दो-दो और नगर क्षेत्र से दो स्कूलों समेत कुल 18 स्कूलों की लिस्ट भेजी गई है। उन्होंने बताया कि इन स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। पीएम-श्री के तहत चुने गए स्कूल केंद्र सरकार के बेंचमार्क के आधार पर आधारित हैं। हर ब्लॉक से दो स्कूलों का चयन करने के बाद बीएसए स्तर से उनका मूल्यांकन हुआ है। इसके बाद स्टेट लेवल पर भी इन स्कूलों का वेरिफिकेशन किया गया है। इन स्कूलों के आवेदन केंद्र सरकार के पास भेजे गए हैं। वहां से वेरिफिकेशन के बाद इन स्कूलों को पीएम-श्री का दर्जा मिलेगा।

बनाए जाएंगे आदर्श विद्यालय

पीएम-श्री योजना के तहत देशभर से 14 हजार 597 स्कूलों को आदर्श विद्यालय के रूप में तैयार करना है। इन स्कूलों में नई शिक्षा नीति के तहत सुविधाएं देने की व्यवस्था की गई है। बीएसए अरुण कुमार ने बताया कि इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास, खेल व आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर होगा। स्मार्ट क्लास के अलावा लाइब्रेरी, कौशल प्रयोगशाला, खेल का मैदान, कंप्यूटर प्रयोगशाला, विज्ञान प्रयोगशाला होगी। इसके अलावा इन स्कूलों में प्रैक्टिकल, समग्र, एकीकृत आधारित पढ़ाई कराई जाएगी।

इन स्कूलों का हुआ चुनाव

लखनऊ से यूपीएस इंटौजा, पीएस करोरा, पीएस निगोहां, पीएस खुशहालगंज, पीएस पानखेड़ा, पीएस मीसा, पीएस कुरौली, पीएस लोनहा, पीएस बाजारगांव, पीएस दुग्गौर, पीएस मलौली, पीएस बर्फखाना, पीएस दिलावरनगर प्रथम, पीएस रहीमाबाद 2, पीएस अर्जुनपुर प्रथम शामिल हैं।

यूपी से चुने गए 1753 स्कूल

पीएम-श्री योजना के तहत यूपी में बेसिक व माध्यमिक 1753 स्कूल चुने गए हैं। इनमें 89 स्कूल माध्यमिक के हैं।