लखनऊ (ब्यूरो)। गढ़ी कनौरा निवासी भावना मिश्रा ने प्रार्थना पत्र दिया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शारदा नगर विस्तार में भवन आवंटित हुआ है। जिसकी रजिस्ट्री तो हो गई है, लेकिन अभी तक भवन का कब्जा नहीं मिला है। इस पर वीसी ने संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब करते हुए अधिशासी अभियंता जोन-2 को 15 दिन के भीतर प्रार्थिनी को भवन का कब्जा दिलाने के निर्देश दिये। मौका था एलडीए में गुरुवार को आयोजित वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजन समाधान दिवस का। इसमें प्राधिकरण के वीसी ने जन सामान्य की समस्याओं को सुना और इनके समयबद्ध निस्तारण के संबंध अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

रजिस्ट्री को लेकर प्रार्थना पत्र

अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए बार-बार आकर विभिन्न पटलों में जाना पड़ता है, जिससे उन्हें मानसिक एवं शारीरिक परेशानी होती है। इसके लिए वीसी के निर्देश पर प्रत्येक माह के चौथे गुरुवार को विशेष शिविर की व्यवस्था की गई है। आज लगे शिविर के दौरान टिकैतराय एलडीए कालोनी निवासी सत्येंद्र कुमार सिंह द्वारा भवन की रजिस्ट्री के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया। जिस पर वीसी ने संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर प्रकरण का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस क्रम में इसके अतिरिक्त शिवदुलारी देवी द्वारा बसंतकुंज योजना के सेक्टर-एच स्थित आश्रयहीन भवन की रजिस्ट्री के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया। इस पर वीसी ने अनु सचिव को संपत्ति की गणना कराकर निर्धारित धनराशि जमाकर कराके रजिस्ट्री कराने के निर्देश दिए। वहीं हवलदार सिंह द्वारा रजनीखंड, रायबरेली रोड स्थित स्कूल के भवन के लेवी शुल्क की गणना सही से कराकर शमन मानचित्र स्वीकृत किये जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर वीसी ने अधिशासी अभियंता-मानचित्र सेल को 15 दिन में प्रकरण की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।

छह का मौके पर निस्तारण

अपर सचिव ने बताया कि शिविर में कुल 21 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से छह प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। वहीं, शेष प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में समय सीमा निर्धारित करते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। शिविर में वित्त नियंत्रक दीपक सिंह, नजूल अधिकारी अरविंद त्रिपाठी, विशेष कार्याधिकारी राजीव कुमार, डीके सिंह व उप सचिव माधवेश कुमार आदि मौजूद रहे।