लखनऊ (ब्यूरो)। ठाकुरगंज के मुसाहिबगंज में शनिवार रात सर्राफ की बेटी पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी नौकर दीपक कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू और हैंड ग्लव्स भी बरामद कर लिया गया है। ज्वैलर की घायल बेटी का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।

बकाए का तकादा करने आया

मुसाहिबगंज निवासी ज्वैलर अमर सिंह की घर में ही दुकान है। पारा कांशीराम कॉलोनी निवासी दीपक वहां काम करता था। कुछ समय पहले सर्राफ ने उसे हटा दिया था। नौकर बकाए 30 हजार रुपयों के लिए कई बार उसके घर गया था। शनिवार रात दीपक तकादा करने सर्राफ के घर पहुंच गया। उसने अमर सिंह को आवाज लगाई। जवाब नहीं मिलने पर दीपक घर के अंदर पहुंच गया।

बिना इजाजत घर में घुसा

किचन में खाना बना रही अमर सिंह की बेटी नेहा ने दीपक को बिना इजाजत घर में आने पर फटकार लगाते हुए बाहर जाने के लिए कहा। यह बात नौकर को नागवार गुजरी। तैश में आकर दीपक ने किचन में रखा चाकू उठा कर नेहा के गले पर वार कर दिया। नेहा दर्द से चिल्ला उठी। बेटी की आवाज सुन कर अमर सिंह कमरे से बाहर निकल आए। जिन्हें देख कर दीपक सीढ़ी से उतर कर बाहर भाग निकला। इस बीच पड़ोसी आदिल ने दीपक को पकडऩे का प्रयास किया तो आरोपी ने उसे भी घायल कर दिया। मौके पर मौजूद बाकी पड़ोसियों ने आरोपी को धर दबोचा और उसकी जमकर धुनाई की। सूचना पर पहुंची ठाकुरगंज पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार कर लिया और घायल नेहा को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।