लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए के ग्रीन कॉरीडोर प्रोजेक्ट को रफ्तार मिलती नजर आ रही है। एक तरफ जहां पहले फेज के पहले पार्ट को दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा, वहीं शेष कार्य को भी सात से आठ माह के अंदर कंपलीट कर लिया जाएगा। जिसके बाद आईआईएम से पक्का पुल 15 मिनट और आईआईएम से शहीद पथ 35 से 40 मिनट पहुंचा जा सकेगा। इस फेज के बन जाने से सिस और ट्रांसगोमती एरिया में रहने वाले एक दर्जन से अधिक इलाकों में रहने वाले लोगों का समय भी बचेगा साथ ही व्हीकल लोड कम होने से पर्यावरण भी सेफ रहेगा।

फ्लाईओवर्स का डिजाइन तय

अभी पहले फेज का काम धीमा था। इस मामले के संज्ञान में आने के बाद एलडीए वीसी ने निर्देश दिए थे कि तत्काल काम में तेजी लाई जाए, जिससे पहले फेज के बड़े हिस्से को जल्द पूरा किया जा सके। वीसी के निर्देश के बाद काम की रफ्तार में इजाफा हुआ। पहले फेज के पहले पार्ट को आईआईएम से पक्का पुल तक डेवलप किया जा रहा है, वहीं इसके बाद पक्का पुल से शहीद पथ तक डेवलप किया जाएगा। इस दौरान निशातगंज समेत तीन प्वाइंट्स पर फ्लाईओवर्स का भी निर्माण होगा। खास बात यह है कि जिन प्वाइंट्स पर फ्लाईओवर्स का निर्माण किया जाना है, उनका डिजाइन भी लगभग फाइनल हो चुका है।

अभी घूमकर जाना पड़ता है शहीद पथ

अभी आईआईएम से शहीद पथ, डालीगंज या पक्का पुल जाने के लिए लोगों को घूमकर जाना पड़ता है। जिससे उनका समय भी बर्बाद होता है। अगर कहीं जाम मिल जाए तो स्थिति और खराब हो जाती है। इस प्रोजेक्ट को लाने की प्रमुख वजह भी यही है कि शहर के एक कोने से दूसरे कोने तक की कनेक्टिविटी बेहतर हो सके। जब पहले फेज का फर्स्ट पार्ट तैयार हो जाएगा तो पब्लिक सीधे आईआईएम से पक्का पुल तक आ सकेगी और वो भी बिना किसी जाम में फंसकर। वहीं सेकंड पार्ट में पब्लिक सीधे आईआईएम से पक्का पुल, डालीगंज, समता मूलक होते हुए गोमती नदी के किनारे किनारे होते हुए शहीद पथ पहुंच जाएगी।

इन एरिया के लोगों को मिलेगा फायदा

- रायबरेली रोड

- एसजीपीजीआई

- तेलीबाग

- आशियाना

- कानपुर रोड

- शहीद पथ

- सीजी सिटी

- अर्जुनगंज

- अहिमामऊ

- मलेशेमऊ

- मकदूमपुर

- गोमती नगर विस्तार

- इस्माइलगंज

- कमता

- चिनहट

- फैजाबाद रोड

- इंदिरा नगर

- दुबग्गा

- हाजी कालोनी

- बसंत कुंज योजना

नोट- 18 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा सीधा फायदा।

ये फायदा भी मिलेगा

- कम समय में पूरा होगा सफर

- लोग जाम में नहीं फंसेंगे

- ईंधन की खपत होगी कम

- वायु प्रदूषण में भी आएगी कमी

दूसरे फेज का भी डीपीआर तैयार

एलडीए की ओर से दूसरे फेज का भी डीपीआर तैयार कराया जा चुका है। तीसरे और चौथे फेज को लेकर भी कार्ययोजना तैयार हो चुकी है। एलडीए का प्रयास यही है कि एक से डेढ़ साल के अंदर इस प्रोजेक्ट के कम से कम तीन फेज को पूरा कर दिया जाए। जिससे जनता को इसका लाभ मिल सके साथ ही पॉल्यूशन लेवल भी कंट्रोल रहे। ग्रीन कॉरीडोर के सभी फेज का काम अगले साल तक पूरा हो जाएगा।

ये हैैं दो चरण

पहला चरण आईआईएम से शहीद पथ और दूसरा चरण शहीद पथ से किसान पथ तक का है। दोनों ही चरणों की कार्ययोजना तैयार की जा चुकी है और पहले चरण पर काम भी शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही दूसरे चरण में भी कई डेवलपमेंट पार्ट्स का डीपीआर फाइनल किया जा चुका है। एलडीए की ओर से इस दिशा में सर्वे का काम भी पूरा कर लिया गया है।

जल्द ग्रीन कॉरीडोर के पहले फेज का काम पूरा किया जाए। इस फेज का काम पूरा होने से आईआईएम से शहीद पथ की कनेक्टिविटी बेहतर होगी साथ ही लोग बेहद कम समय में अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे।

डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, वीसी, एलडीए