- आवास विकास की ओर से प्लाटिंग करने की तैयारी की जा रही

LUCKNOWबस कुछ दिन का इंतजार, फिर आप शहीद पथ के किनारे अपनी पसंद के हिसाब से मकान बनवा सकेंगे। आवास विकास की ओर से जल्द ही शहीद पथ के किनारे प्लाटिंग की सुविधा दी जाएगी। जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं।

150 के करीब प्लॉट

सूत्रों की माने तो परिषद की ओर से अवध विहार योजना में प्लॉट निकालने की तैयारी की गई है। योजना में 121 वर्ग मीटर यानी 1301.96 वर्ग फीट के प्लॉट हो सकते हैं। यह भी जानकारी सामने आई है कि इस योजना में 150 के करीब प्लॉट निकाले जाएंगे।

यह है लोकेशन

शहीद पथ स्थित मेदांता के आसपास प्लॉट का रेट 33 हजार प्रति वर्ग मीटर रखा गया है। एक प्लॉट 40 लाख रुपये के आसपास पड़ेगा। प्लॉट लॉटरी और नीलामी से मिलेंगे। जल्द ही योजना की विस्तृत जानकारी आवेदनकर्ता आवास विकास की वेबसाइट पर भी ले सकेंगे और टोल फ्री नंबर पर भी।

न्यू जेल रोड पर भी आवासीय स्कीम

परिषद की ओर से न्यू जेल रोड पर भी आवासीय इकाईयों की तैयारियां की जा रही हैं। गुरुवार को बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद परिषद की ओर से इस दिशा में भी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। प्रयास यही किया जा रहा है कि जल्द से जल्द आवासीय इकाईयों को तैयार किया जाए।