- एलयू ने जारी की दीक्षांत समारोह की मेडल लिस्ट

LUCKNOW : लखनऊ यूनिवर्सिटी ने 21 नवंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह में 15 प्रमुख मेडल पाने वाले टॉपर्स की सूची जारी कर दी है। इस बार शिवांश मिश्रा को सर्वश्रेष्ठ स्टूडेंट का चांसलर गोल्ड मेडल दिया जाएगा। वहीं समाजकार्य के लिए बेस्ट स्टूडेंट का मेडल और चक्रवर्ती मेडल तेजस्वनी बाजपेई को दिया जाएगा। वहीं बेस्ट एनसीसी कैडेट के लिए रैना शुक्ला को वीसी गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा। गौरतलब है कि इस बार दीक्षांत में राज्यपाल सिर्फ 15 मेडल देंगी बाकी 194 मेडल विभागों में दिए जाएंगे।

बाक्स

दीक्षांत में दिए जाने वाले प्रमुख मेडल

- हर्षिता दुबे, सर्वश्रेष्ठ बालिका स्टूडेंट, वीसी सिल्वर मेडल

- मारिया खातून, बीए लास्ट इयर में पढ़ रहे श्रेष्ठ स्टूडेंट का वीसी ब्रांज मेडल

- मो। आमिर, बीए लास्ट इयर में पढ़ रहे श्रेष्ठ स्टूडेंट का वीसी ब्रांज मेडल

- शिखर श्रीवास्तव, बीएससी लास्ट इयर में पढ़ रहे श्रेष्ठ स्टूडेंट का वीसी ब्रांज मेडल

- आदित्य सिंह, बीएससी लास्ट इयर में पढ़ रहे श्रेष्ठ स्टूडेंट का वीसी ब्रांज मेडल

- सोनिया गुप्ता, बीकॉम लास्ट इयर में पढ़ रहे श्रेष्ठ स्टूडेंट का वीसी ब्रांज मेडल

- पलक मिश्रा, बीकॉम लास्ट इयर में पढ़ रहे श्रेष्ठ स्टूडेंट का वीसी ब्रांज मेडल

- ज्योति सिंह, बैचलर ऑफ फाइन आ‌र्ट्स लास्ट इयर में पढ़ रहे श्रेष्ठ स्टूडेंट का वीसी ब्रांज मेडल

- विदिशा, बैचरल ऑफ फाइन आ‌र्ट्स लास्ट इयर में पढ़ रहे श्रेष्ठ स्टूडेंट का वीसी ब्रांज मेडल

- सनानत, एलएलबी पार्ट-5 के श्रेष्ठ स्टूडेंट के लिए वीसी ब्रांज मेडल

- अभय द्विवेदी, एलएलबी-3 के श्रेष्ठ स्टूडेंट के लिए वीसी ब्रांज मेडल

बाक्स

मेडलिस्ट से बातचीत

जो भी करता हूं लगन से करता हूं

बीए ऑनर्स थर्ड इयर पॉलिटिकल साइंस का स्टूडेंट हूं। मैं जो भी करता हूं लगन से करता हूं और परिणाम भगवान पर छोड़ देता हूं। जिसका फल आज मिला है। मैं आगे प्रशासनिक सेवा में जाना चाहता हूं। मेरे इस मेडल का श्रेय मेरे अपने माता-पिता और एचओडी शशि शुक्ला को जाता है।

शिवांश मिश्रा, चांसलर गोल्ड मेडल

ग‌र्ल्स को सिखाती हूं सेल्फ डिफेंस

मैं बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स से कर रही हूं। 2017 में एनसीसी ज्वाइन की थी। मैं एनसीसी के साथ नेशनल लेवल मेडलिस्ट भी हूं। मैंने एलयू की ओर से ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स में भाग लिया है। मैं सोशल वर्क भी करती हूं और महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग भी फ्री देती हूं।

रैना शुक्ला, वीसी गोल्ड मेडल

डिफेंस जैग ब्रांच में जाना है

मैं एलएलबी ऑनर्स के फाइन ईयर में हूं। मुझे डिफेंस की जैग ब्रांच में जाना है। नेशनल एक भारत श्रेष्ठ भारत कैंप में गार्ड ऑफ ऑनर का गोल्ड मुझे मिला है। क्लास में हमेशा प्रथम रही हूं। लॉकडाउन के दौरान फेस मास्क भी सिलकर लोगों में बांटे हैं।

तेजस्विनी बाजपेयी, चक्रवर्ती गोल्ड मेडल