लखनऊ (ब्यूरो)। अकबरी गेट स्थित एक मिनारा मस्जिद के पास दुकान और गोदाम में गुरुवार तड़के आग लग गई। देखते-देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और एरिया में धुआं फैल गया। फायर कर्मियों ने चार गाडिय़ों की मदद से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अशरफाबाद में रहने वाले मो। साकिब की अकबरी गेट एक मिनारा मस्जिद के पास चप्पल-जूते की दुकान और गोदाम है। गुरुवार तड़के दुकान से धुआं और आग की लपटें निकलती देख आस पड़ोस के लोगों ने पहले पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बेकाबू होते देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इस बीच दुकान मालिक मो। साकिब भी पहुंचे। दुकान के पीछे स्थित गोदाम भी चपेट में आकर जलने लगा।

धुएं से परेशान हुए लोग

गोदाम में पीछे चप्पलोंं को सोल भी रखे थे। जिससे धुआं आस पड़ोस में फैल गया। लोगों को सांस लेने में दिक्कतें होने लगी। चौक फायर स्टेशन से तीन और हजरतगंज के एक दमकल की गाड़ी पहुंची। दमकल कर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। साकिब ने बताया कि आग की चपेट में आने से दुकान और गोदाम में रखा भारी मात्रा में माल रखा था। जिससे वह सब जल गया। एफएसओ चौक आरके यादव ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था। जिससे आग पड़ोस स्थित अन्य दुकानों में नहीं पहुंची। धुएं के कारण आग पर काबू पाने में काफी दिक्कतें हुईं।

मासूम का शव कबाड़ के ढेर में मिला

आलमबाग एरिया में बुधवार रात एक 5 वर्षीय मासूम का शव कबाड़ के ढेर में मिला। आलमबाग इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने बताया कि बुधवार रात थाना पुलिस क्षेत्र के मवाइया में घर के निकट बनी ढाल पर कबाड़ के ढेर में पांच साल के मासूम का शव मिला। मृतक की मां पिकी की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की मां पिंकी के मुताबिक वह पति से विवाद के चलते अलग रहती थी। उसका पति सचिन पारा थाना क्षेत्र में रहता था। बेटा बुधवार शाम खेलते खेलते गुम हो गया, लेकिन उसकी खोजबीन के दौरान घर के निकट ढाल पर कबाड़ के ठेर में बेटे प्रिंस का शव देर रात आलमबाग स्थित मवाइया में मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।