लखनऊ (ब्यूरो)। एडीसीपी प्राची सिंह ने बताया कि पॉलीटेक्निक चौराहे के पास पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। मुंशीपुलिया की तरफ से बाइक से दो युवक आ रहे थे। पुलिस पार्टी ने रोका तो दोनों ने बाइक मोड़कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने रोका तो उन्होंने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। वहीं दूसरे ने बाइक गिरते ही भागने की कोशिश की। जिसे पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया। जिसके पैर में गोली लगी है उसका नाम नसीम उर्फ नदीम उर्फ फिरोज है और जिसे पकड़ा गया उसका नाम आसिफ है।
तलाश रहे आपराधिक रिकार्ड
इनके आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। गाजीपुर इंस्पेक्टर रामेश्वर कुमार ने बताया कि दोनों गोंड़ा के रहने वाले हैं। इनके ऊपर कई मुकदमें दर्ज है। इन्होंने गुरुवार को किराना व्यापारी अमित जैन से लेखराज के पास तमंचा लगाकर लूटपाट की थी। जिसमें यह एक सीसीटीवी में कैद भी हुए थे। तभी से इनकी तलाश चल रही थी।