लखनऊ (ब्यूरो)। ट्रैफिक पुलिस के तमाम कोशिशों के बावजूद शहर में जाम की समस्या दूर होने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस एक बार फिर जनता को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए एक और ब्लूप्रिंट तैयार किया है। इसके तहत अब शहर के मुख्य चौराहों पर जाम की समस्या को दूर करने के लिए पुलिस दुकानदारों को सड़कों पर उतारेगी। इन दुकानदारों को ट्रैफिक पुलिस वॉलंटियर बनाएगी, ताकि जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाया जा सके।

जाम से मिलेगी निजात

शहर में बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था के चलते कई पुलिस अधिकारियों को हटाया जा चुका है। इसके बावजूद अबतक शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पटरी पर नहीं आ सकी है। इसकी एक खास वजह है कि जब कभी जाम लगता है तो पुलिस को इसकी सूचना नहीं मिल पाती है या फिर उन चौराहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर नहीं रहते हैं, ऐसे में पुलिस कमिश्नरेट ने अब आम लोगों की मदद लेने का फैसला लिया है, जिनकी मदद से चौराहों पर लगने वाले जाम से निजात पाया जा सके। डीसीपी ट्रैफिक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि इसके शहर के मुख्य चौराहों को चिन्हित किया जा रहा है। इन जगहों के दुकानदारों को ट्रैफिक टीम में शामिल किया जाएगा।

शुरुआती दिनों में लगती रही ड्यूटी

बता दें कि कई माह पहले लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने एक एनजीओ से एमओयू साइन कर 100 प्राइवेट गार्डों को चौराहों पर ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए उतारा था। इनको कांट्रेक्ट पर 16 चौराहों पर अपनी सेवाएं देनी थी। इन्हें हजरतगंज, लालबाग, कैसरबाग, चारबाग, अवध चौराहा समेत अलग-अलग चौराहों पर ड्यूटी करनी थी, लेकिन अब एक भी गार्ड चौराहे पर मौजूद नहीं है। वहीं, चौराहों पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों ने बताया कि शुरुआती दिनों में इनकी ड्यूटी लगती रहती थी, लेकिन अब वे सभी गायब हो गए हैं।