- नगर आयुक्त ने किया कई इलाकों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण

LUCKNOW: नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने एक बार फिर कई इलाकों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। चारबाग रेलवे स्टेशन के पास मुख्य मार्ग के दोनों ओर फुटपाथ पर बड़ी संख्या में दुकानें लगी मिलीं। किसी भी दुकान के सामने डस्टबिन नहीं थी, जिसकी वजह से हर तरफ गंदगी फैली हुई थी। कई अन्य एरिया में भी यही स्थिति मिली, जिसकी वजह से जोनल अधिकारी व सफाई एवं खाद्य निरीक्षक जोन एक, दो एवं पांच को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

वसूला जुर्माना

चारबाग के निरीक्षण के दौरान पराग मिल्क बार पर 500 रु समेत कई अन्य दुकानों से कुल 750 रु जुर्माना वसूला गया। वहीं राजेंद्र नगर में कुल 1550 रुपये जुर्माना वसूला गया। वहीं विशेषखंड, गोमतीनगर में वरुण मोटर्स पर दस हजार का जुर्माना लगाया गया।

पहले मॉल सील, फिर खुला

नगर आयुक्त के निर्देश पर बड़े टैक्स बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में जोन चार के तहत चिनहट द्वितीय वार्ड स्थित सिंगापुर मॉल को सील किया गया। उक्त भवन पर कुल 27 लाख 67 हजार टैक्स बाकी था। बाद में धनराशि जमा करने के बाद मॉल को खोल दिया गया। इसी तरह विभूतिखंड स्थित होटल सिल्वर सेवन पर 23 लाख 25 हजार टैक्स बाकी था, जिसकी वजह से उसे सील कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान नोडल अधिकारी जोन चार डॉ। अरविंद कुमार राव, जोनल अधिकारी सुजीत श्रीवास्तव मौजूद रहे।

अवर अभियंता को प्रतिकूल प्रविष्टि

लोक भवन के आसपास दिन में स्ट्रीट लाइट जलती मिलीं, जिसकी वजह से अवर अभियंता सूर्य विक्रम सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई।