15 जनवरी से शुरू हो रही सहालग

10 करोड़ का कारोबार पहले सहालग में

4 करोड़ पर अब सिमटा ज्वैलरी कारोबार

80 फीसद तक डाउन हो गई सोने की सेल

- अमेरिका-ईरान के बीच तनाव बढ़ने से सोने के दाम आसमान पर

- सहालग शुरू होने वाली हैं फिर भी ज्वैलरी बाजार में छाया है सन्नाटा

LUCKNOW:

सोने के बढ़ते दामों से सहालगों की चमक फीकी पड़ रही है। शादियों का सीजन शुरू होने वाला है फिर भी ज्वैलरी बाजार में सन्नाटा छाया है। जो लोग ज्वैलरी खरीदने आ भी रहे हैं, वे भी शगुन के लिए ही थोड़ी बहुत खरीदारी कर रहे हैं। सराफा व्यापारियों के अनुसार सहालग में सर्वाधिक डिमांड गिफ्ट देने वाले छोटे आइटम अंगूठी, झुमकी की होती है। ईरान और अमेरिका के बीच युद्ध की आशंका के चलते सोने के दाम आसमान छू रहे हैं, जिससे लोग सोने से किनारा कर रहे हैं। सोने के बढ़े दाम के कारण तीन ग्राम की अंगूठी भी 8 हजार रुपए तक पहुंच गई है।

शुरू हो रही हैं सहालग

एक हफ्ते बाद ही सहालग का सीजन शुरू हो रहा है। जिनके घरों में शादियां हैं, वे खरीदारी में जुटे हैं। इसके बाद भी ज्वैलरी की खरीदारी में मंदी छाई हुई है। सराफा व्यापारियों के अनुसार यह मंदी सोने के दाम में अचानक हुए इजाफे के कारण आई है।

4 करोड़ पर सिमटा बाजार

सराफा व्यापारियों के अनुसार सहालग का सीजन शुरू होने के एक हफ्ता पहले से ही ज्वैलरी की खरीदारी शुरू हो जाती है। रेट बढ़ने के कारण लोग पहले ही आर्डर देकर मनचाही ज्वैलरी बुक करा लेते हैं। सहालग के दिनों में सराफा व्यापार रोजाना 10 करोड़ तक पहुंच जाता है इस समय यह 4 करोड़ पर आ गया है। सराफा बाजार में कहीं दिन में एक तो कहीं दो ग्राहक ही आ रहे हैं। जो दुकाने सुबह 10 बजे रात 9 बजे तक खुली रहती थी वह अब दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक ही खुल रही हैं।

सोने के बढ़ते दामों से खरीदार कम हो गए हैं। शादी के सीजन में ज्वैलरी की काफी अधिक होती है, लेकिन इस बार मार्केट में सन्नाटा है। अब लोग सिर्फ चुनिंदा आइटम ही खरीद रहे हैं।

अभिषेक केसरवानी, सराफा व्यापारी

शादियों के लिए लोग अभी से खरीदारी शुरू कर देते हैं, लेकिन इस बार तो बढ़ते दामों ने सराफा बाजार की रौनक ही छीन ली है। दामों में अचानक आए उछाल से ज्वैलरी की सेल कम हो गई है।

विक्रम वर्मा, सराफा व्यापारी

विवाह मुहूर्त

माह तारीख

जनवरी 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 29, 30, 31

फरवरी 3, 4, 5, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 16, 17, 18, 19, 20, 25, 26, 27

मार्च 2, 3 , 7, 8, 9, 11, 12,13,

अप्रैल 14, 15, 25 , 26, 27

मई 1, 2, 3, 4, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 23 24, 25

जून 13, 14, 15, 25, 26, 27, 28, 29, 30

नोट- 1 जुलाई से देवशैनी एकादशी से चातुर्मास प्रारंभ होने से चार माह तक विवाह आदि कार्य नहीं होंगे।

इसे भी जानें

- 41,900 रुपए प्रति 10 ग्राम आज का भाव

- 45 हजार का भाव अगले दो दिनों में होने का अनुमान

- 80 प्रतिशत तक डाउन हो गई सेल

- बाजारों में सोने की खरीदारी पर चलने वाली स्कीम गायब