लखनऊ (ब्यूरो)। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज हरिशंकर चंद ने बताया कि वीडियो की जांच की गई तो पता चला कि असलहा लिए दिख रहा युवक अमन विहार कॉलोनी निवासी रोहित अग्निहोत्री उर्फ गोलू पंडित है। मंगलवार सुबह उसको असलहे के साथ रिंग रोड कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार किया गया। उसने बताया कि उसने असलहा अपने गांव बांगरमऊ से छह हजार रुपये में खरीदा था। नशे की हालत में तमंचे के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर खुद वायरल कर दिया। रोहित का कोई पुराना आपराधिक इतिहास अभी तक पता नहीं चला है।
अब पुलिस को सिंघम की तलाश
मंगलवार को सोशल मीडिया पर सफेद रंग की स्कार्पियो चालक का स्टंट करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में चालक ने चलती गाड़ी का गेट खोला है और फिर बोनट पर आ गया। वीडियो मडिय़ांव इलाके का बताया गया है और इसमें गाड़ी का नंबर साफ दिख रहा है। इसकी शिकायत लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के ट्विटर हैंडल पर की गई है। इस संबंध में एसीपी अलीगंज अली अब्बास का कहना है कि गाड़ी के नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है।