लखनऊ (ब्यूरो)। 12वीं पास करने के बाद सभी स्टूडेंट्स का सपना होता है कि उन्हें सरकारी कॉलेज में सीट मिल जाए। राजधानी में इसके लिए स्टूडेंट्स लखनऊ यूनिवर्सिटी, नेशनल पीजी कॉलेज, आईटी कॉलेज, केकेसी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस महिला पीजी कॉलेज व अवध गर्ल्स कॉलेज को प्राथमिकता देते है। वहीं यहां कुछ एडेड कॉलेज भी हैं, जहां आवेदन प्रक्रिया कई बार बढ़ाने के बाद भी करीब 10 फीसद तक सीटें खाली रह जाती हैं।

यहां आवेदन प्रक्रिया अंतिम दौर में

लखनऊ यूनिवर्सिटी, नेशनल कॉलेज, केकेसी और आईटी कॉलेज में आवेदन प्रक्रिया अंतिम दौर में है। यहां एंट्रेंस एग्जाम की तैयारियां शुरू हो गई हैं। एलयू और नेशनल में जुलाई के फर्स्ट वीक में एंट्रेंस एग्जाम होना है। वहीं आईटी व केकेसी में भी जुलाई मीड तक यह प्रक्रिया पूरी होनी है। वहीं दूसरी ओर करीब आधा दर्जन एडेड कॉलेज ऐसे हैं जहां एक माह बीतने के बाद भी सीटों के सापेक्ष आवेदन नहीं मिल सके हैं।

यहां नहीं आए अधिक आवेदन

नगर निगम डिग्री कॉलेज, डीएवी, नारी शिक्षा निकेतन, महिला कॉलेज व विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज में गवर्नमेंट सीटों पर आवेदन इतने नहीं हुए हैं कि सीटें भर सकें। सेल्फ फाइनेंस सीटों के लिए इक्का दुक्का ही आवेदन आ रहे हैं। इन कॉलेजों में मौजूदा आवेदनों की स्थिति को देखते हुए बारहवीं का रिजल्ट न आने के कारण जून तक आवेदन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। महिला कॉलेज, नारी शिक्षा निकेतन डिग्री कॉलेज, डीएवी कॉलेज, करामत हुसैन डिग्री कॉलेज समेत कई कॉलेज बारहवीं के रिजल्ट के बाद भी आवेदन की तारीखें बढ़ा सकते हैं।

महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज

जून में खुले हैं आवेदन

महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज में बीए, बीएससी, बीकॉम के कोर्स के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। कॉलेज की लेक्चरर निशा गुप्ता ने बताया कि इस साल कॉलेज दो तरीके से आवेदन ले रहा है। एक तरफ जहां छात्राएं ऑफलाइन आवेदन कर सकती हैं, वहीं इस साल कॉलेज एलयू की केंद्रीयकृत आवेदन प्रक्रिया का भी हिस्सा है। ताकि एलयू की काउंसलिंग के माध्यम से हम अपनी सीटों को भर सके। ऐसे में अभी तक हमने लास्ट डेट तय नहीं की है। एडमिशन से जुड़ी जानकारी वेबसाइट पर पर देखी जा सकती हैं।

नवयुग कन्या महाविद्यालय

20 जून तक करें आवेदन

नवयुग कन्या महाविद्यालय में यूजी के सभी कोर्सों में प्रवेश के लिए डेट 31 मई से बढ़ा कर 20 जून कर दी गई है। प्रिंसिपल मंजुला उपाध्याय ने बताया कि 12वीं की छात्राओं के रिजल्ट को देखते हुए डेट बढ़ाने का फैसला लिया गया है। प्रवेश प्रक्रिया की पूरी जानकारी कॉलेज की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

करामत हुसैन मुस्लिम गल्र्स पीजी कॉलेज

अभी लास्ट डेट तय नहीं है

करामत हुसैन मुस्लिम गल्र्स पीजी कॉलेज में 1 अप्रैल से ऑफलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। जल्द ही कॉलेज प्रशासन ऑनलाइन प्रक्रिया भी शुरू करने पर विचार कर रहा है। कॉलेज में अभी लास्ट डेट तय नहीं है लेकिन ऐसा रिजल्ट के बाद भी छात्राओं को मौका दिया जाएगा। कॉलेज में बीए, बीएएसी, बीकॉम कोर्स में दाखिले लिए जा रहे हैं।