लखनऊ (ब्यूरो)। इस्माईलगंज सेकंड वार्ड के अंतर्गत आने वाले कई मोहल्लों में जन सुविधाओं का अभाव है। आलम यह है कि कहीं रोड और नाली तक नहीं बनी है तो किसी कॉलोनी में रोड पर गंदा पानी बहता रहता है। इसके साथ ही प्रॉपर स्ट्रीट लाइट व्यवस्था न होने की वजह से भी लोग खासे परेशान रहते हैैं। कई बार समस्याओं को दूर करने की मांग की गई, लेकिन अभी तक स्थिति जस की तस बनी हुई है।

नाले की सफाई की जरूरत

सुरेंद्र नगर नाले की बात की जाए तो तत्काल प्रभाव से इस नाले की सफाई कराए जाने की जरूरत है। नाले की सफाई न होने की वजह से लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है। इस नाले से कई इलाके कनेक्ट होते हैैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी सफाई क्यों जरूरी है। कई बार नाला सफाई की मांग की गई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। गुजरते वक्त के साथ हालात और भी ज्यादा खराब हो रहे हैैं।

नाले का कवर टूटा हुआ

घनी आबादी वाली पंचवटी कॉलोनी की बात की जाए तो यहां पर भूमिगत नाले का कवर टूटा हुआ है। जिसकी वजह से हादसा होने का खतरा बना रहता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार मेंटीनेंस कराए जाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है।

यहां नजर आते हैं कूड़े के ढेर

इसी वार्ड के अंतर्गत आने वाली शिवपुरी कॉलोनी की बात की जाए तो यहां भी हालात बेहद खराब है। वेस्ट कलेक्शन की प्रॉपर सुविधा न होने के साथ ही वेस्ट के ढेर भी देखे जा सकते हैैं। जिसकी वजह से कॉलोनी में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा मंडराता रहता है। स्थानीय निवासियों की मांग है कि जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था बेहतर की जाए साथ ही वेस्ट कलेक्शन के लिए सिस्टम डेवलप किया जाए। जिससे हर किसी को राहत मिल सके। इसी तरह चर्च रोड, कल्याणी विहार, बसंत विहार समेत कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइट की भी समस्या है। समय से स्ट्रीट लाइट मेंटीनेंस न होने की वजह से स्थानीय निवासियों को खासी दिक्कतें होती हैैं। इस समस्या को तत्काल दूर किए जाने की जरूरत है।

रोड पर बहता गंदा पानी

तिवारीगंज मेन रोड की बात की जाए तो इसकी हालत बेहद खराब है। यहां पर अकसर नाले-नालियों का गंदा पानी बहता रहता है। जिसके चलते यहां से गुजरने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार रोड निर्माण की मांग की जा चुकी है, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है।

रोड और नाली हुई गायब

कल्याणी विहार कॉलोनी की बात की जाए तो इस कॉलोनी में लंबे समय से रोड और नाली नहीं है। नाली न होने की वजह से स्थानीय निवासियों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है। वहीं रोड न होने की वजह से उनकी मुश्किलें और बढ़ जाती हैैं। स्थानीय निवासियों की मांग है कि जल्द से जल्द रोड और नाली का निर्माण कराया जाना चाहिए।

बोले लोग

यह बात सही है कि वेस्ट कलेक्शन समेत कई समस्याएं परेशान करती हैैं। अभी तक समस्याओं को दूर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है।

संदीप मंडल

वेस्ट कलेक्शन की व्यवस्था को जल्द से जल्द बेहतर किया जाना चाहिए। इसके साथ ही जलनिकासी की सुविधा भी मिलनी चाहिए।

पुष्पा सिंह

घनी आबादी होने के बावजूद अभी तक रोड और नाली का निर्माण नहीं कराया गया है। इसकी वजह से कॉलोनी में रहने वाले लोग खासे परेशान हैैं।

करण पाठक

वेस्ट कलेक्शन, नाला सफाई, रोड निर्माण समेत कई मुद्दों को लेकर कई बार नगर निगम में कंपलेन दर्ज कराई जा चुकी है, लेकिन अभी तक स्थिति जस की तस है।

रुद्र प्रताप सिंह, पूर्व पार्षद

सोशल मीडिया कमेंट्स

स्ट्रीट डॉग्स के खिलाफ अभियान चलाए जाने की जरूरत है। आए दिन ये लोगों पर हमला कर देते हैैं।

राकेश, चौक

हमारे एरिया में भी जलनिकासी की व्यवस्था के इंतजाम किए जाने चाहिए। जलनिकासी न होने से जलभराव की समस्या सामने आती है।

संभव, अर्जुनगंज

सप्ताह में कभी एक बार या दो बार ही घर से वेस्ट कलेक्शन के लिए कर्मचारी आते हैैं। इस व्यवस्था को नियमित किया जाना चाहिए।

संकल्प, गोमतीनगर विस्तार