लखनऊ (ब्यूरो)। लगातार हुई बारिश के कारण एक बार फिर से कई इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आई। जलभराव उन्हीं एरिया में हुआ, जहां अक्सर यह समस्या सामने आती है। वहीं दूसरी तरफ नगर निगम की ओर से भी कई इलाकों में पंपिंग सेट लगाकर पानी को निकालने का प्रयास किया गया। इसके साथ ही नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने भी जलभराव से प्रभावित इलाकों और पंपिंग स्टेशंस का निरीक्षण कर स्थिति देखी।

यहां स्थिति रही खराब

पुराने लखनऊ के कई इलाकों जैसे मौलवीगंज, हैदर मिर्जा रोड समेत कई अन्य इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आई। यहां हर तरफ रोड पर पानी भरा नजर आया। जिसकी वजह से स्थानीय लोगों और यहां से गुजरने वाले राहगीरों को खासी परेशानियां हुईं। जलभराव की स्थिति इतनी भयावह रही कि देर शाम तक घरों के सामने पानी भरा रहा।

जलनिकासी न होना बनी वजह

दयाल रेंजीडेंसी में एक बार फिर से जलभराव की समस्या सामने आई। निगम प्रशासन की ओर से जल निकासी के इंतजाम न किए जाने की वजह से इस एरिया में रहने वाले लोगों को जलभराव रूपी समस्या का सामना करना पड़ा। हर तरफ पानी भर जाने से लोग खासे परेशान हुए। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द जलनिकासी के इंतजाम किए जाएं। इसी तरह इस्माइलगंज सेकंड वार्ड वासुदेव नगर में भी जलभराव की समस्या सामने आई। नाले की सफाई न होने के कारण ही जलभराव की समस्या सामने आई।

बैरल नंबर 14 पंपिंग स्टेशन बंद

नगर आयुक्त ने सिविल अस्पताल के आसपास के क्षेत्र व रिवर बैंक कॉलोनी का निरीक्षण किया, जहां बैरल नंबर 14 का पंपिंग स्टेशन बंद मिला। जिस पर नगर आयुक्त ने तुरंत पंपिंग स्टेशन चलाए जाने के निर्देश दिए। रिवर बैंक कॉलोनी से डालीगंज, इंजीनियरिंग कॉलेज, जानकीपुरम, अलीगंज आदि इलाकों में भी उन्होंने निरीक्षण किया।

यहां से रहीं अधिक शिकायतें

अधिकांश शिकायतें जोन 8 से आई। जिसे ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त ने आशियाना, अमौसी एयरपोर्ट आदि का निरीक्षण किया और जलभराव की समस्या को निस्तारित करने के निर्देश दिए। वहीं नबीउल्लाह रोड पर जवाहर नगर में सीएनडीएस यूनिट 13 में नाले के किनारे पुरानी दीवार के ऊपर आरसीसी की दीवार बनाई गई थी। इसकी वजह से जलभराव की समस्या हुई साथ ही दीवार गिरने का भी खतरा बढ़ गया। ऐसे में नगर आयुक्त ने सीएनडीएस की टीम को सूचित कर मौके पर बुलाया और दीवार को बनवाये जाने का कार्य शुरू कराया।

329 पंप लगाए गए

लखनऊ शहर में बैरल के साथ-साथ अन्य स्थानों पर कुल 329 पंप जल निकासी हेतु लगाए गए हैं। ये सभी पंप क्रियाशील है तथा जल निकासी का कार्य निरंतर इनके द्वारा किया जा रहा है। नगर आयुक्त के निर्देशानुसार, कंट्रोल रूम में अपर नगर आयुक्त एवं मुख्य अभियंता के साथ-साथ नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम, पशु चिकित्सा अधिकारी के स्तर पर शिकायतों की मॉनिटरिंग करते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जा रहा है।

नगर निगम के कंट्रोल रूम नंबर

लैंड लाइन-0522-2289764, 0522-2289777, 0522-2289782, 0522-2289783

सीयूजी मोबाइल नंबर- 9151055671, 9151055672, 9151055673