लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी के सोशल वर्क डिपार्टमेंट के 50 साल पूरे होने पर चल रहे स्वर्ण जयंती समारोह के अंतर्गत विभाग अपने प्रख्यात पूर्व छात्रों को सम्मानित करने जा रहा है। इनमें छह नाम शामिल हैं। सम्मानित होने वाले पूर्व छात्रों में विज्ञान रत्न डॉ। लक्ष्मण प्रसाद, प्रो। शांति के खिण्डूका, प्रो। बृजमोहन, प्रो। संजय भट्ट, पुष्कर सिंह धामी व मीरा मिश्रा शामिल हैं। सोशल वर्क डिपार्टमेंट जल्द ही एक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का भी आयोजन करने जा रहा है। जिसमें विभाग की शिक्षण समिति द्वारा विभाग के विशिष्ट ख्याति प्राप्त 6 पूर्व छात्रों को सम्मानित किए जाने का फैसला किया गया है।

चल रहा है स्वर्ण जयंती समारोह

पिछले ही वर्ष सोशल वर्क डिपार्टमेंट 50 वर्ष पूरे होने के मौके पर स्वर्ण जयंती कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। इसके तहत कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। पूर्व छात्रों का सम्मान समारोह भी उसी कार्यक्रम की एक कड़ी है।

इनको किया जा रहा सम्मानित

-विज्ञान रत्न डॉ। लक्ष्मण प्रसाद सोशल वर्क डिपार्टमेंट के फर्स्ट बैच 1954 के छात्र रहे हैं। इन्होंने अनेक वैज्ञानिक आविष्कार भी किए हैं, जिसके लिए इन्हें विज्ञान रत्न सहित सात राष्ट्रीय तीन प्रदेश स्तरीय अवार्ड दिए जा चुके हैं। इन्होंने गरीब लड़कियों के लिए डॉक्टर कलाम कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर प्रयागराज दिल्ली एवं अलीगढ़ में स्थापित किए हैं।

-प्रोफेसर शांति के खिण्डूका एलयू के सोशल वर्क डिपार्टमेंट दूसरे बैच 1955 के छात्र रहे हैं। प्रोफेसर खिण्डूका जाने-माने नाम हैं। इनकी समाज कार्य विषय पर कई पुस्तकें हैं एवं रिसर्च पेपर भी प्रकाशित हो चुके हैं। वाशिंगटन यूनिवर्सिटी, सेंट लुइस में ये रिटायर्ड प्रोफेसर एवं डीन हैं। 1955 से 1964 तक इन्होंने एलयू में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

-प्रोफेसर बृज मोहन ने विभाग से 1964 में पीएचडी की डिग्री प्राप्त की। स्कूल आफ सोशल वर्क लुसियाना स्टेट यूनिवर्सिटी में रिटायर्ड प्रोफेसर व डीन एमिरेट्स हैं। डॉ। बृजमोहन सोशल वर्क क्रॉॅनिकल सोशल डेवलपमेंट इशू सहित दर्जनों जनरल के एडिटोरियल बोर्ड के मेंबर है। शिक्षण व प्रशासन के तमाम अनुभवों के साथ ही समाज कार्य विषय की अनेक किताबें व रिसर्च पेपर प्रकाशित हो चुके हैं।

-प्रोफेसर संजय भट्ट ने 1977 में एमएसडब्ल्यू किया व पीएचडी भी इसी विभाग से पूरी की। दिल्ली स्कूल ऑफ सोशल वर्क के पूर्व विभगाध्यक्ष एवं प्रोफेसर रहे हैं। इसके साथ ही नेशनल एसोसिएशन ऑफ प्रोफेशनल सोशल वर्कर्स इन इंडिया जो कि समाज कार्य विषय की एक प्रतिष्ठित व बड़ी संस्था है, के फाउंडिंग मेंबर व पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं। वर्तमान में इसके एग्जीक्यूटिव एडवाइजर भी है। उन्होंने चिपको आंदोलन, बाल अधिकार व मानव अधिकार के अनेक आंदोलनों में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

-मीरा मिश्रा ने 1992 में एमएसडब्ल्यू किया और 2011 से वर्तमान तक इंटरनेशनल फंड फॉर एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट इन इंडिया में कंट्री हेड के रूप में काम किया। 2001 से 2006 के बीच में उन्होंने यूएनडीपी रीजनल ऑफिस का एशिया पेसिफिक में सीनियर पॉलिसी स्पेशलिस्ट के रूप में भी सेवा दी। अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में काम करने का उनका 30 वर्ष का अनुभव रहा है।

-पुष्कर सिंह धामी वर्तमान में भाजपा के युवा नेता व 2021 से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने 1997 में मानव संसाधन प्रबंधन में पीजी तक की डिग्री ली। छात्र राजनीति इन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से शुरू की।

एलयू में शुरू होगा दीक्षा सप्ताह

लखनऊ यूनिवर्सिटी का 66वां दीक्षांत समारोह 6 दिसंबर को होना है। इससे पहले एलयू 5 दिसंबर तक दीक्षा सप्ताह का आयोजन करेगा, जो 28 नवंबर से शुरू होगा। इस दीक्षा सप्ताह के दौरान एलयू में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान स्पेशल लेक्चर, प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक, खेलकूद प्रतियोगिताएं, पुस्तक मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एलयू इस पूरे सप्ताह लाइब्रेरी को 'ओपन फॉर ऑलÓ करने की योजना बना रहा है। दीक्षा सप्ताह की शुरुआत एलयू के न्यू कैम्पस में सुरभि कार्यक्रम से होगी। इसके अलावा सांस्कृतिकी अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। एलयू के दीक्षा सप्ताह में चार और पांच दिसंबर को पुस्तक मेले का भी आयोजन होना है। यह पुस्तक मेला टैगोर लाइब्रेरी की ओर से लगाया जाएगा। इस मेले में स्टूडेंट्स के लिए कोर्स के अलावा रिफ्रेंस बुक की सभी किताबों के स्टॉल लगाए जाएंगे।

42 विभाग कर रहे कार्यक्रमों का आयोजन

28 नवंबर से 5 दिसंबर तक एलयू के 42 विभाग प्री कॉन्वोकेशन इवेंट्स आयोजित करेंगे। इनमें जियोलॉजी विभाग में लेक्चर्स, क्विज प्रतियोगिताए, जियोलॉजिकल एग्जीबिशन, जियोलॉजिकल वर्क जिसमें गोमती नदी को लेकर भी कार्यक्रम करेगा। इसके अलावा केमिस्ट्री विभाग 30 नवंबर को एक स्पेशल लेक्चर आयोजित करेगा। इसके अलावा 1 व 2 दिसंबर को केमोवेशन नामक प्रोग्राम आयोजित करेगा। वहीं, सांख्यिकी विभाग गेम्स का आयोजन करेगा, बायोकेमिस्ट्री विभाग फोटोग्राफी कंपटीशन व साइंस क्विज कॉम्पिटीशन, फिजिक्स विभाग में डिबेट व पोस्टर प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, पब्लिक लेक्चर का आयोजन करेंगे। जूलॉजी विभाग भी क्विज कॉम्पिटीशन का आयोजन करेगा।

एंथ्रोपोलॉजी में होगा संग्रहालय का दौरा

एलयू का एंथ्रोपोलॉजी विभाग ट्राइब्ल्स पर डॉक्युमेंट्रीज दिखाने के साथ-साथ म्यूजियम विजिट भी कराएगा। डिपार्टमेंट ऑफ इंग्लिश एंड मॉडर्न इंडियन लैंग्वेजेस 28 व 29 नवंबर को चक्रव्यूह नाटक का आयोजन करेगा। पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विभाग कल्चरल प्रोग्राम व कविता पाठ कराएगा। हैप्पी थिंकिंग लैब एंड काउंसलिंग व गाइडेंस सेल लाइफ इस ब्यूटीफुल नामक कल्चरल एक्टिविटीज कराएगा। वहीं, सेंट्रल प्लेसमेंट सेल 28 नवंबर से 5 दिसंबर तक टेक अवे अ जॉब कार्यक्रम आयोजित करेगा।