लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग एवं पं। दीनदयाल शोध पीठ ने 25 टीबी मरीजों को गोद लिया है। ये सभी लखनऊ के अलग-अलग क्षेत्रों से संबंधित हैं। शोध पीठ की ओर से पौष्टिक भोजन कम से कम छह माह अथवा उपचार पूरा होने तक रोगी को उपलब्ध कराया जाएगा।

संपूर्ण विकास पर ध्यान

समाज कार्य विभाग के हेड प्रो। अनूप कुमार भारतीय ने बताया कि विभाग इनके संपूर्ण विकास पर ध्यान देगा, जिससे कि वे एक बेहतर और जागरूक नागरिक के रूप में समाज के मध्य जाएं। उन्होंने बताया कि कुलपति प्रो। आलोक कुमार राय के निर्देश पर पहले क्षय रोग से पीडि़त पांच बच्चों को गोद लिया गया था। इनमें से एक बच्चा पूरी तरह से ठीक हो चुका है। चार का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि जल्द ही समाज कार्र्य विभाग क्षय रोगियों पर एक शोध भी करेगा।

सेमेस्टर फीस जमा करने का मौका

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने शैक्षिक सत्र 2021-22 के चौथे, छठे, आठवें और 10वें सेमेस्टर के स्टूडेंट्स को 18 मई तक बिना विलंब शुल्क के सेमेस्टर फीस जमा करने का मौका दिया है। इस संबंध में कुलसचिव डॉ। विनोद कुमार ङ्क्षसह ने आदेश जारी किए हैं। इन सेमेस्टर के स्टूडेंट्स को प्राधिकारियों से संपर्क करके आनलाइन अनुमति प्राप्त कर फीस यूडीआरसी पोर्टल पर लॉगइन करके जमा करनी होगी। स्नातक के पाठ्यक्रम के स्टूडेंट्स को संबंधित संकाय के अधिष्ठाता कार्यालय, परास्नातक पाठ्यक्रम के स्टूडेंट्स को संबंधित विभागाध्यक्ष कार्यालय और संस्थानों में संचालित पाठ्यक्रम के स्टूडेंट्स को संबंधित संस्थान के निदेशक कार्यालय में संपर्क करना होगा।

एलयू और स्टूडेंट्स फार सेवा संस्था के बीच हुआ एमओयू

लखनऊ यूनिवर्सिटी की राष्ट्रीय सेवा योजना और स्टूडेंट्स फार सेवा संस्था के बीच गुरुवार को अनुबंध हुआ। इस अनुबंध पर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो। आलोक कुमार राय और संस्था के राष्ट्रीय कार्य प्रमुख कमल नयन ने हस्ताक्षर किए। इस एमओयू के माध्यम से समाज के उपेक्षित वर्गों के लिए शैक्षिक गतिविधियों के साथ ज्वलंत मुद्दों पर एनएसएस के स्वयंसेवकों के साथ मिलकर विभिन्न गतिविधियों का संचालन, क्रियान्वन व अवलोकन किया जाएगा। इस अवसर पर एनएसएस के समन्वयक रूपेश कुमार, चीफ प्राक्टर प्रो। राकेश द्विवेदी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो। पूनम टंडन, डीन एकेडमिक प्रो। राकेश चंद्रा, प्रवक्ता डॉ। दुर्गेश श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।