लखनऊ (ब्यूरो)। मिशन शक्ति के तहत प्रदेश के चौराहों, पार्कों आदि के आसपास एंटी रोमियों स्क्वॉयड मोर्चा संभाले है। लोगों से पूछताछ के दौरान की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर डाली जा रही हैं। जिससे लोगों की निजता का हनन हो रहा है। रिश्तेदार और परिचित ऐसे लोगों के बारे में चर्चा कर रहे हैं। पुलिस के इस कार्य पर सामाजिक कार्यकर्ता सवाल उठा रहे हैं। नवरात्र के पहले दिन से सीएम योगी ने एंटी रोमियो स्क्वॉयड को फिर एक्टिव करने का निर्देश दिया तो यूपी पुलिस ने सभी स्कूल, कॉलेज, मंदिरों व सार्वजनिक स्थानों में महिलाओं को जागरूक करने के साथ बेवजह स्कूल कॉलेज के बाहर खड़े लड़कों से पूछताछ की। एंटी रोमियो स्क्वॉयड के कार्यों को सोशल मीडिया में भी प्रचारित किया जा रहा है। इस बीच पार्क बैठे प्रेमी जोड़ों व टहलने आये लोगों से पूछताछ के दौरान ली गयी फोटो सोशल मीडिया में वायरल की जा रही हैं। जिसका विरोध हो रहा है।

फोटो ब्लर भी नहीं हैं

डीसीपी उत्तरी के ट्विटर अकाउंट से एंटी रोमियो स्क्वॉयड अपने गुडवर्क की सूचना लोगों को दे रहा है। इसमें पार्क में बैठी छात्राओं की भी फोटो हैं और युगल व टहलने आये लोगों की भी। ये तस्वीरें ब्लर भी नहीं की गई हैं। हाईकोर्ट के सीनियर वकील प्रमोद पांडेय का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट की साफ गाइडलाइन है कि यदि बालिग युगल किसी सार्वजनिक स्थान पर बैठा है तो ये गलत नहीं है। कोई उनकी निजता को भंग नहीं कर सकता है। इसके बाद भी ऐसे लोगों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रही हैं। सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए यह एंटी रोमियो स्क्वॉयड का कार्य तो सराहनीय है लेकिन पूछताछ के दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालना उनकी निजता का हनन है। कम से कम तस्वीरों में लोगों का चेहरा तो छिपा देना चाहिए।

किसी की निजता का हनन नहीं किया जा सकता है। पुलिस के ट्विटर हैंडल से ऐसी फोटो पोस्ट की जा रही है तो उसे तत्काल रोका जाएगा। फोटो पोस्ट भी करनी है तो उसे ब्लर किया जाएगा।

-एस चन्नप्पा, डीसीपी उत्तरी

कार ने मारी बाइक में टक्कर, महिला सिपाही की मौत

महानगर थाना क्षेत्र स्थित हनुमान सेतु के पास गुरुवार दोपहर बाइक सवार महिला सिपाही को एक तेज रफ्तार वैगन आर कार ने टक्कर मार दी, जिससे वह उछल कर सड़क पर जा गिरी। सिर पर गंभीर चोट आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वह अपने देवर के साथ बाइक से जा रही थी। महानगर इंस्पेक्टर दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि 2016 बैच की सिपाही माला शुक्ला गुरुवार को अपने देवर के साथ बाइक से कहीं जा रही थीं। हनुमान सेतु के पास पीछे से एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकीपुरम थाने पर तैनात रहीं माला न्यायालय ड्यूटी पर थीं। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से छुट्टी पर चल रही थीं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार चालक के बारे में जानकारी जुटा रही है। घटना के विषय में माला के परिजनों व विभागीय अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। उनके परिजनों के आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।