लखनऊ (ब्यूरो) प्रो मनोज ने बताया कि इस तकनीक का इस्तेमाल विदेशों में भी होता है। साथ ही मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में कुछ जगहों पर किसान खेती में इसका प्रयोग करते हैं क्योंकि इन प्रदेशों में वॉल्केनो रॉक भी पाया जाता है। इसमें मिलने वाले मिनरल्स से मिट्टी की क्वालिटी बढऩे के साथ यह कार्बन उत्सर्जन में भी कमी लाने में मददगार है। प्रदेश में अभी इस तकनीक से सोनभद्र में काम चल रहा है, जिसके अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं।

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में होता इस्तेमाल
प्रो विभूति राय ने बताया कि जियोलाइट मिनरल्स एक खास तरह का मिनरल और साल्ट होता है। जो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में इस्तेमाल होता है क्योंकि यह हवा से ऑक्सीजन और नाइट्रोजन को अलग करने में मदद करता है। इसका कोरोना काल में कंसंट्रेटर बनाने के दौरान काफी इस्तेमाल किया गया है।