लखनऊ (ब्यूरो)। सिटी बस प्रबंधन के बेड़े में इस समय 180 सीएनजी बसें हैं। इन बसों को साल 2009 में खरीदा गया था। इन बसों की आयु करीब 10 वर्ष होती है। ये सभी बसें अपनी उम्र पूरी कर चुकी हैं। बार-बार मरम्मत करके इन्हें किसी तरह चलाया जा रहा है। कई बार इन बसों के ब्रेक तक फेल हो चुके हैं।
140 ई-बसें हो जाएंगी
सिटी बस प्रबंधन इन सीएनजी बसों के साथ 40 ई-बसों का भी संचालन कर रहा है। वहीं उसे 60 नई ई-बसें भी मिल गई हैं। इस तरह उसके पास इस समय कुल 280 बसें मौजूद हैं। सिटी बस प्रबंधन का प्रयास है कि इन 180 सीएनजी बसों को हटाकर 100 नई सीएनजी बसों एवं ई-बसों का संचालन किया जाए। अगले साल की शुरुआत में राजधानी को 40 और ई-बसें मिल जाएंगी और उसके पास 140 ई-बसें हो जाएंगी। ऐसे में मार्च से सीएनजी बसों को रोड से हटा दिया जाएगा।
आस-पास के जिलों में भेजी जाएंगी
सिटी बस प्रबंधन का कहना है कि इन सीएनजी बसों में जो बसें ठीक हैं, उनकी मरम्मत कराकर कुछ साल और चलाया जा सकता है। ऐसे में इन बसों को आसपास के ग्रामीण एरिया में संचालन के लिए भेजा जाएगा।
इन रूटों पर नई ई-बसें
- ई-1301- दुबग्गा से गंगागंज, अवध हास्पिटल, चारबाग, जीपीओ, राजभवन, अहिमामऊ, गोसाईंगंज।
- ई-1401- बालागंज से विराजखंड, सीतापुर रोड बाईपास, भिटौली, मडिय़ांव, इंजीनियरिंग कॉलेज, मुंशीपुलिया, पालीटेक्निक, अवध बस अड्डा।
- ई-1501- कैसरबाग से रहीमाबाद वाया चौक, दुबग्गा, काकोरी, मलिहाबाद, कटौली।
- ई-1601- घंटाघर से बदगदिया वाया सीतापुर रोड बाई पास, गौरेहिया, जेहटा, माल।
- ई-1701- राजाजीपुरम से देवां वाया चारबाग, जीपीओ, निशातगंज, एचएएल, पालीटेक्निक, चिनहट, टेल्को।
- ई-1801- कैसरबाग से महिगंवा पुलिस चौकी वाया डालीगंज, खदरा, भिटौली, बख्शी का तालाब, कुम्हरावां।

राजधानी में चार्जिंग स्टेशन
नाम प्वाइंट
राजाजीपुरम 10
दुबग्गा 40
पी-4 पार्किंग 30
रामराम बैंक 10
विराजखंड गोमतीनगर 10

अगले साल की शुरुआत में 40 नई ई-बसें और बेड़े में शामिल हो जाएंगी। वहीं सौ नई सीएनजी बसें खरीदने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया जाएगा।
पल्लव बोस, एमडी, सिटी बस प्रबंधन