लखनऊ (ब्यूरो)। डीएम सूर्य पाल गंगवार ने कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट व जनपद स्तरीय मेरिट लिस्ट में टॉप करने वाले जनपद लखनऊ के मेधावियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया। समारोह में राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट में टॉप करने वाले छह मेधावियों व जनपद स्तरीय मेरिट लिस्ट में टॉप करने वाले 15 मेधावियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। डीएम ने सभी मेधावियों, उनके अध्यापकों व अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। उनके द्वारा मेधावियों से संवाद करते हुए उनके अनुभवों को साझा किया गया। इसके बाद डीएम द्वारा सभी उपस्थित मेधावियों को प्रशस्ति पत्र, टैबलेट व पुरस्कार राशि प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया साथ ही राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट में शामिल होने वाले जनपद लखनऊ के छह मेधावियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुस्तक एग्जाम वरियार देकर सम्मानित किया गया।

राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट में जनपद के मेधावी

-शहान अंसारी, 96.83 प्रतिशत

-शबाना बानो, 96.4 प्रतिशत

-सय्यद उजैर अहमद, 96.2 प्रतिशत

-अकशत जैन, 96 प्रतिशत

-गुनगुन साहू, 96 प्रतिशत

-अनशित पटेल, 95.8 प्रतिशत

(सभी को एक लाख पुरस्कार राशि दी गई)

जनपद स्तरीय मेरिट लिस्ट में टॉप करने वाले मेधावी

-अभिनेश कुमार, 95.5 प्रतिशत

-सुमंत कुमार मदेशिया, 95.5 प्रतिशत

-निशा कश्यप, 95.33 प्रतिशत

-आस्था, 95.33 प्रतिशत

-अनामिका यादव, 95.33 प्रतिशत

-अनुष्का, 95.83 प्रतिशत

-अश्वनी सिंह चौहान, 95.50 प्रतिशत

-समीक्षा सिंह, 95.33 प्रतिशत

-मुस्कान यादव, 95.20 प्रतिशत

-आर्यन, 95.17 प्रतिशत

-अमन चन्द्र गुप्ता, 95 प्रतिशत

-अक्षय कुमार यादव, 94.80 प्रतिशत

-दामिनी यादव, 94.80 प्रतिशत

-सलोनी मिश्रा, 94.60 प्रतिशत

-जान मोहम्मद, 94.60 प्रतिशत

(सभी को 21 हजार पुरस्कार राशि दी गई)