लखनऊ (ब्यूरो)। बीबीडी थाना क्षेत्र में इंदिरा नहर पर बैरिकेडिंग लगाकर सोमवार को ट्रैफिक का संचालक कराया जा रहा था। दोपहर करीब दो बजे अयोध्या की तरफ से आ रही यूपी 24 एई 0405 नंबर की एक गाड़ी में बैठी युवती ने पुलिसकर्मियों को देख कर शोर मचा दिया। बचाओ-बचाओ का शोर सुनकर ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात टीआई सतेंद्र बहादुर, हेड कांस्टेबल दिलीप सिंह, दिलीप राय और कांस्टेबल सुनील यादव ने बैरिकेडिंग कर गाड़ी को घेर लिया। गाड़ी मेें सवार तीन व्यक्ति व एक महिला को नीचे उतारा गया। युवती ने पुलिस को रो-रोकर बताया कि उसे जबरन ले जाया जा रहा है। मामला ह्यूमन ट्रैफिकिंग का होने के चलते ट्रैफिक पुलिस ने बीबीडी पुलिस को सूचना दी और युवती समेत सभी लोगों को बीबीडी पुलिस के हवाले कर दिया।

80 हजार में बेची गई थी युवती

डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने न केवल एक युवती की जिंदगी बचाई बल्कि ह्यूमन ट्रैफिकिंग का भी पर्दापाश किया। युवती ने बताया कि उसका नाम सरिता है और वह कुशीनगर के पगरा थाना हाटा की रहने वाली है। उसकी मां की मौत हो चुकी है और पिता ने दूसरी शादी रानी नाम की महिला से की थी। उसकी सौतेली मां रानी व चाचा गुड्डू ने उसे 80 हजार रुपये में बेच दिया।

पुलिस को देख शोर मचा मांगी मदद

युवती ने बताया कि उसे खरीदने वाले गोरखपुर में रहने वाले एक रिश्तेदार के घर छोडऩे की बात कहकर गाड़ी में बैठाकर चले थे, लेकिन गोरखपुर पार होने के बाद भी उनकी गाड़ी नहीं रुकी। काफी देर तक गाड़ी चलने के बाद भी जब गाड़ी लखनऊ पहुंच गई तो वह डर गई। इंदिरा नगर में पुलिस को देख कर उसने शोर मचा दिया। पुलिस की मदद से गाड़ी में सवार बदायूं निवासी आशा गौतम उसका बेटा करण गौतम, पंचू राम शर्मा और गाड़ी के ड्राइवर ओमपाल को पुलिस ने हिरासत में लेकर गाड़ी को जब्त कर लिया।

शादी के लिए ले जा रहे थे

पुलिस की पूछताछ में पकड़ी गई महिला आशा गौतम ने बताया कि वह अपने बेटे से शादी कराने के लिए युवती को उसके परिजनों से 80 हजार रुपये में खरीद कर ले जा रही थी। लोगों को शक न हो इसलिए उसने जबरन युवती की मांग भी भर दी थी। बीबीडी चौकी इंचार्ज की तहरीर पर आशा गौतम, करण गौतम, पंचू राम शर्मा व ड्राइवर ओमपाल के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, युवती को महिला पुलिस के हवाले कर दिया गया। जहां से उसे नारी निकेतन भेजा जाएगा। पुलिस युवती के परिजनों के बारे में भी जांच पड़ताल कर रही हैैं।