लखनऊ (ब्यूरो)। विश्वनाथ मंदिर पर विवादित टिप्पणी करने वाले लखनऊ यूनिवर्सिटी के हिंदी विभाग के शिक्षक रविकांत पर हमला करने वाले छात्र कार्तिक पांडे को लखनऊ यूनिवर्सिटी ने निष्कासित कर दिया। रजिस्ट्रार विद्यानंद त्रिपाठी ने मंगलवार को इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिया। अपने आदेश में उन्होंने लिखा है कि लखनऊ यूनिवर्सिटी के शिक्षक रविकांत पर हमला करने के आरोप में कार्तिक पांडे को लखनऊ यूनिवर्सिटी से निष्कासित किया गया है तथा उसे यूनिवर्सिटी के किसी सहयुक्त डिग्री कॉलेज में भी एडमिशन नहीं दिया जाएगा।

'मुझे मोहरा बनाया गया है'

वहीं दूसरी तरफ , कार्तिक पांडे ने लखनऊ यूनिवर्सिटी प्रशासन का आरोप लगाया है कि यूनिवर्सिटी ने मुझे मोहरा बनाया है। इस पूरे मामले के लिए बताया गया था कि जांच समिति बनी है। लेकिन किसी भी जांच समिति ने मुझे बयान दर्ज करने के लिए नहीं बुलाया। बिना मेरी बात सुने ही मुझे यूनिवर्सिटी से निष्कासित कर मेरा भविष्य खराब कर दिया गया है। प्रॉक्टोरियल बोर्ड मुझे आश्वासन देता रहा कि कोई कार्रवाई नहीं होगी। कार्तिक पांडे ने बताया कि उसको लखनऊ हाई कोर्ट द्वारा संस्कृत एमए, द्वितीय सेमेस्टर के मिड टर्म परीक्षा की अनुमति दी गई थी। इसके बाद मुझे निष्कासित किया गया। जबकि 18 मई की घटना में मुझ पर भी हमला हुआ था लेकिन मेरी सुनवाई नहीं हुई।

एलयू ने जारी किया इवेन सेमेस्टर एग्जाम का शेड्यूल

लखनऊ यूनिवर्सिटी मंगलवार को विभिन्न पाठ्यक्रमों में इवेन सेमेस्टर के परीक्षा कार्यक्रम जारी किए। एमए पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, जूलॉजी, स्टेटिस्टिक्स के साथ बीआनर्स इकोनॉमिक्स के परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट पर जारी कर दिए। एमए पॉलिटिकल साइंस दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 से 29 अगस्त होंगी। वहीं, दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा 17 से 27 अगस्त, चौथे सेमेस्टर की 16 से 24 एवं ओल्ड कोर्स की परीक्षा 16 से 26 अगस्त तक होगी। इसके साथ ही एमए इकोनॉमिक्स चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 16 से 24 अगस्त, ओल्ड कोर्स की 16 से 26 अगस्तए एमए जूलॉजी चौथे सेमेस्टर की 16 से 20 अगस्त, एमए और एमएससी स्टेटिस्टिक्स दूसरे सेमेस्टर की 22 से 31 अगस्तर, एमए और एमएससी चौथे सेमेस्टर बायो स्टेटिस्टिक्स की 20 से 27 अगस्त तक परीक्षाएं होंगी। इसके अलावा बीए आनर्स इकोनॉमिक्स में दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा 17 से 24, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षा 17 से 26 अगस्त तक होगी। विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम एलयू की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।