- 7 जुलाई से होने हैं लखनऊ यूनिवर्सिटी के एनुअल एग्जाम

- समाजवादी छात्र सभा के समर्थकों ने गांधी प्रतिमास्थल पर दिया धरना

LUCKNOW:

लखनऊ यूनिवर्सिटी के एनुअल एग्जाम की डेट घोषित किए जाने के बाद से स्टूडेंट्स में आक्रोश है। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए एलयू के स्टूडेंट्स एग्जाम नहीं कराने के साथ इस सत्र को प्रमोट करने की मांग कर रहे हैं। इसी को लेकर मंडे दोपहर करीब 12 बजे समाजवादी छात्र सभा के समर्थकों ने मुद्दे को लेकर हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर प्रदर्शन कर परीक्षा का विरोध जताया। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे सपा छात्र सभा समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीते सप्ताह एनुअल एग्जाम का शेडयूल जारी किया था। इसके तहत 7 जुलाई से एलयू के एनुअल एग्जाम होने हैं। इसे लेकर एलयू और संबद्ध महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं ने अलग-अलग माध्यम से शिकायत करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन से परीक्षा निरस्त कराए जाने की मांग करनी शुरू कर दी। लगातार मांग के बाद भी सफाई न होने पर सपा छात्र सभा के समर्थक सोमवार को गांधी प्रतिमा स्थल पर पहुंचे और यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। साथ ही परीक्षा निरस्त कराए जाने की मांग पर अड़ गए। छात्रों की बढ़ती संख्या की भनक लगते मौके पर पहुंची पुलिस ने धरना खत्म कराने का प्रयास किया। मगर छात्र सभा द्वारा प्रदर्शन जारी रखने पर पुलिस ने एक-एक कर गिरफ्तारी शुरू कर दी। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को गिरफ्तार कर ले गई।