लखनऊ (ब्यूरो)। सीबीएसई ने बस इतना साफ किया है कि वह विषयवार विशेषज्ञों से प्रश्नपत्रों और आंसर की के आधार पर फीडबैक लेगा और फिर फस्र्ट टर्म का रिजल्ट जारी करेगा। पहली बार हो रहे फस्र्ट टर्म के एग्जाम में पेपर देर से मिलना, स्पष्ट छपाई न होना और मूल्यांकन के दौरान 10वीं हिन्दी के पेपर में स्थानीय स्तर पर आई दिक्कतें शामिल हैं। 12वीं फिजिक्स और 10वीं अंग्रेजी के पेपर में प्रश्न संख्या 13 और 14 को लेकर सवाल उठे हैं।

फीडबैक के बाद आएगा रिजल्ट

सीबीएसई के कोऑर्डिनेटर डॉ। जावेद आलम खान ने बताया कि छात्र अपने स्तर से पेपर और उसके जवाब का मिलान करें पर बोर्ड के इतर जो आंसर की जारी हो रही है, उस पर भरोसा न करें। बोर्ड अपने सर्कुलर से स्पष्ट कर चुका कि छात्रों के दिए जवाब बोर्ड की भेजी गई आंसर की से जांचे जाएंगे। इसके बाद यदि किसी शिक्षक को प्रश्न या जवाब पर कोई संदेह है तो उसे बोर्ड को ईमेल करना होगा। बोर्ड विशेषज्ञों की मदद लेने के बाद ही रिजल्ट जारी करेगा।

अंग्रेजी में नहीं मिली खामी

सीबीएसई 10वीं फस्र्ट टर्म के एग्जाम में शनिवार को अंग्रेजी के 13 और 14 नंबर प्रश्न को लेकर छात्र परेशान रहे थे। कुछ सेंटरों पर कक्ष निरीक्षकों ने निर्देश स्पष्ट किए थे पर ज्यादातर में ऐसा नहीं हुआ। अब सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि इन प्रश्नों को लेकर कोई भ्रम नहीं था। छात्रों ने दिशा निर्देश स्पष्ट रूप से नहीं पढ़े थे जो शुरू में दे दिए गए थे।