लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी में आवेदन करने वाले विदेशी छात्रों की संख्या बढ़ी है। सत्र 2022-23 में 766 विदेशी छात्रों के आवेदन आए हैं। अभी तक सेल्फ फाइनेंस के पाठ्यक्रमों में विदेशी छात्रों की संख्या इकाइयों में रहती थी, जो इस बार बढ़कर 35 तक पंहुच गई है। एलयू में यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन की तिथि 20 जून तक कर दी गई है, लेकिन विदेशी छात्रों के एडमिशन भारतीय सांस्कृतिक सम्बद्ध परिषद (आईसीसीआर) के माध्यम से होते हैं और आईसीसीआर ने 31 मई को ही अपना पोर्टल बंद कर दिया है। हालांकि, विशेष परिस्थिति में अभी भी आवेदन किए जा सकते हैं।

अफीक्री देशों से ज्यादा आवेदन

सत्र 2022-23 में सबसे ज्यादा आवेदन अफीक्री देशों से आए हैं। ये आंकड़े पिछले कई वर्षों की तुलना में सर्वाधिक हैं। खास बात यह है कि पहली बार तुर्कमेनिस्तान, लिथुआनिया, गिनी, कोमोरोस, उज्बेकिस्तान, त्रिनिदाद, टोबैगो, अंगोला, सिएरालीओन जैसे देशों से भी छात्रों ने लखनऊ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए भी आवेदन हुए हैं। अभी लखनऊ यूनिवर्सिटी में विभिन्न देशों के 125 स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं।

कोविड की वजह से कम हुए एडमिशन

बीते वर्ष लगभग 600 छात्रों ने आवेदन किया था। इनमें से लगभग 300 के आने की संभावना थी। पर कोविड के प्रकोप के चलते जुलाई अगस्त में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद रहीं। लिहाजा अधिकांश विदेशी छात्र नहीं आ पाए।

इन देशों से आए आवेदन

इस बार जापान, मालदीव्स, जाम्बिया, थाईलैंड, बुरुंडी, लिथुआनिया, गिनी, मडागास्कर, कोमोरोस, इथियोपिया, मोरक्को, लाओस, मारिशस, सूडान, मलावी, इंडोनेशिया, नेपाल, बांग्लादेश, तंजानिया, विएतनाम, सीरिआ, केन्या, तुर्कमेनिस्तान, चाड, लेसोथो, गैम्बिया, सोमालिया, जार्डन, यमन, यूगांडा, लाइबेरिया, घाना, बोत्सवाना, रवांडा, कम्बोडिया, श्रीलंका, नाइजीरिया, अंगोला, सिएरा लीओन, मारिशस, उज्बेकिस्तान, ताजीकिस्तान, ईरान, इराक, त्रिनिदाद, टोबैगो, मोजांबिक, अफगानिस्तान सहित 50 देशों से आवेदन आए हैं।

विदेशी छात्रों को उत्कृष्ट अवसर प्रदान करने के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। उनके अकादमिक, भावात्मक एवं अन्य पाठ्य सहगामी विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। शोध और शिक्षण में उत्कृष्टता के हमारे प्रयासों की वजह से रिकार्ड आवेदन आए हैं।

- प्रो। आलोक कुमार राय, वीसी, एलयू

************************************************

एलयू में 15 जून तक जमा कर सकेंगे यूजी-पीजी की फीस

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने एलएलबी, इंजीनियरिंग और आईएमएस संस्थान के पाठ्यक्रमों को छोड़कर शैक्षिक सत्र 2020-21 के ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन के चौथे, छठे, आठवें तथा 10वें सेमेस्टर के स्टूडेंट्स को ऑनलाइन फीस जमा करने का एक और मौका दिया है। स्टूडेंट्स 15 जून तक बिना लेट फीस यूडीआरसी पोर्टल के माध्यम से आनलाइन जमा कर सकते हैं। रजिस्ट्रार डॉ। विनोद कुमार सिंह ने मंगलवार को निर्देश जारी किए हैं। एलयू कई बार सम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को फीस जमा करने का मौका दे चुका है। तीन जून तक इसकी समय सीमा बढ़ाई गई थी, फिर भी बहुत से स्टूडेंट्स फीस जमा करने से चूक गए। अब फिर से 15 जून तक समय बढ़ा दिया गया है। स्टूडेंट्स को अपने विषय के अनुसार आनलाइन अनुमति लेकर यूडीआरसी पोर्टल पर यह फीस जमा करनी होगी। इसके लिए यूजी कोर्स के स्टूडेंट्स को संबंधित संकाय के डीन कार्यालय, पीजी कोर्स वालों को विभागाध्यक्ष कार्यालय और संस्थानों में संचालित कोर्स के स्टूडेंट्स को संबंधित संस्थान के निदेशक कार्यालय से संपर्क कर आनलाइन अनुमति लेनी होगी। वीसी प्रो। आलोक कुमार राय ने छात्र हित में डेट बढ़ाने के आदेश दिए हैं।