लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में बाइक राइडर्स की स्टंटबाजी पर कोई लगाम नहीं लग पा रही है। अब पुलिस जांच में सामने आया है कि स्टंटबाजी या बाइक रेस करने से पहले इन स्टंटबाजों का गु्रप वाट्सएप पर एक-दूसरे को कॉन्टैक्ट करता है। लखनऊ पुलिस को इस तरह के कई मैसेज मिले हैं, जिसे लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है, ताकि इन बाइकर्स पर लगाम लगाई जा सके।

सर्कुलेट हो रहे मैसेज

दरअसल, इन दिनों राजधानी की सड़कों पर तेज रफ्तार से दौड़ रही रेसर बाइक पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। इनकी वजह से सड़क पर चल रहे लोगों की जान हर वक्त खतरे में रहती है। ये बाइकर्स स्टंट तो करते ही हैं, साथ ही रील बनाने के चक्कर में कई बार बड़े हादसा होने का भी खतरा मंडराता रहता है। इन दिनों वाट्सएप गु्रपों में रेसिंग करने के लिए मैसेज भी सर्कुलेट हो रहे हैं, जिसकी वजह से पुलिस के लिए यह सिरदर्द बना हुआ है।

दूर-दराज से आते हैं राइडर्स

बताते चलें कि शहर में आए दिन शहीदपथ, गोमतीनगर के मरीन ड्राइव और जनेश्वर पार्क के पास बाइक रेसिंग और स्टंटबाजी के केस सामने आते हैं। यहां पर बाइक राइडर्स महंगी-महंगी बाइक से रेसिंग करते हैं। इसके लिए दूर-दूर से राइडर्स आते हैं, बाइक रेसिंग की जगह फिक्स करने के लिए ये लोग वाट्सगु्रप पर पहले से ही मैसेज सर्कुलेट करना शुरू कर देते हैं, ऐसे में पुलिस के हाथ कई वाट्सएप लगे हैं, जिसमें जगह और टामइिंग दी गई, जिसे लेकर पुलिस अब इनको पकड़ने के लिए एक्शन प्लान बनाना शुरू कर दिया है।

लांग रूट पर निकलने की तैयारी

पुलिस के मुताबिक, ये बाइक राइडर्स लखनऊ के किसी एक जगह पर इकट्ठा होते हैं, इसके बाद यहां से बाराबंकी, आयोध्या, कानपुर, प्रयागराज, हरदोई समेत अन्य रूटों पर बाइक रेसिंग करते हैं। इन रेसर के पास कम से कम तीन लाख रुपये तक की स्पोर्ट्स बाइकें होती हैं। मौत की इस रेस की वजह से सड़क हादसों का खतरा भी मंडराता रहता है।

200 से अधिक गाड़ियां सीज

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पिछले एक साल में दो सौ अधिक रेसर बाइकों को सीज किया जा चुका है। ये बाइक स्टंट या फिर रेस लगाने के लिए यूज की जा रही थीं। इसके अलावा रैश ड्राइविंग करते हुए भी 1400 से अधिक गाड़ियों के चालान काटे गए।

ये बनाया प्लान

-मुख्य प्वाइंंट्स पर पुलिस ने फोकस बढ़ाया

-सीसीटीवी कैमरों से निगरानी और एक्स्ट्रा फोर्स की तैनाती

-बाइकर्स गु्रपों पर पुलिस की नजर

-ट्रैफिक समेत सभी थानों की पुलिस को किया अलर्ट

स्टंटबाज बाइक राइडर्स पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है। ये राइडर्स वाट्सएप गु्रपों पर मैसेज सर्कुलेट कर एक जगह इकट्ठा होते हैं। इसके बाद इनका आगे का खेल शुरू होता है। आए दिन पुलिस इनके खिलाफ एक्शन लेती है।

-अपर्णा रजत कौशिक, प्रवक्ता, लखनऊ पुलिस