लखनऊ (ब्यूरो)। बस कुछ दिन का इंतजार, फिर आपको केडी सिंह बाबू स्टेडियम की तस्वीर बदलती हुई नजर आएगी। स्पोट्र्स डिपार्टमेंट की ओर से बनाए गए सौंदर्यीकरण प्लान में साफ है कि स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक बनाया जाएगा साथ ही खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए भी कई कदम उठाए जाएंगे। ये प्लान करीब 18 बिंदुओं पर आधारित है। सौंदर्यीकरण कार्य में करीब 52 करोड़ खर्च आएगा, जिसकी फंडिंग स्मार्ट सिटी से होगी।

लंबे समय से जरूरत
केडी सिंह स्टेडियम में रोजाना अलग-अलग खेल से जुड़े सैकड़ों खिलाड़ी प्रैक्टिस करने आते हैैं। पिछले लंबे समय से यहां पर कई सुविधाओं का अभाव था, जिसकी वजह से खिलाडिय़ों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। स्टेडियम में सौंदर्यीकरण कार्य व अन्य सुविधाओं के डेवलप होने से खिलाडिय़ों को खासी राहत मिलेगी। इसके साथ ही उनकी ट्रेनिंग और भी बेहतर हो सकेगी।

ये बिंदु तैयार किए गए
-हाईटेक हैैंडबॉल कोर्ट में सिंथेटिक फ्लोरिंग, शेड एवं लाइटिंग
-वॉलीबाल कोर्ट का सौंदर्यीकरण
-2.5 मी। चौड़ा सिंथेटिक जॉगिंग ट्रैक
-मीटिंग हाल का डेवलपमेंट
-ताइक्वांडो हॉल में एसी लगाया जाना
-बालक एवं बालिका छात्रावास में एसी लगाया जाना
-बैडमिंटन हॉल में सिंथेटिक मैट
-स्टेडियम के चारों ओर बाउंड्रीवॉल की मेंटीनेंस
-8 टॉयलेट की मरम्मत का कार्य
-टेनिस कोर्ट को हाईटेक बनाया जाना
-पवेलियन की 1300 कुर्सियों का जीर्णोद्धार
-वेट लिफ्टिंग हॉल में एसी लगाया जाना
-बॉक्सिंग हॉल का सौंदर्यीकरण किया जाना
-क्रिकेट स्टेडियम में लाइटिंग का कार्य
-बास्केटबॉल ग्राउंड को हाईटेक बनाया जाना
-खेल म्युजियम के विकास का कार्य
-खेल निदेशालय कार्यालय का विकास
-आंतरिक चाहरदीवारी को हटाए जाने का कार्य

कोर्ट पर विशेष फोकस
जो प्लान तैयार किया गया है, उससे साफ है कि बैैंडमिंटन, वेटलिफ्टिंग, बॉक्सिंग हॉल के डेवलपमेंट पर विशेष फोकस किया जा रहा है। जिससे इन खेलों से जुड़े खिलाडिय़ों को बेहतर ट्रेनिंग मिल सके। इसके साथ ही क्रिकेट ग्राउंड पर फ्लड लाइट्स भी लगाई जाएंगी, जो फिलहाल अभी तक सपना सरीखा था।

इस तरह होगा संभावित खर्च
हैैंडबॉल कोर्ट-1 करोड़ 65 लाख
वालीबॉल कोर्ट-18 लाख
जॉगिंग ट्रैक-1 करोड़ 40 लाख
मिनी ऑडिटोरियम-74 लाख
ताइक्वांडो हॉल-58 लाख
हॉस्टल्स में एसी-17 लाख
बैडमिंटन कोर्ट-1 करोड़ 62 लाख
बाउंड्रीवॉल का निर्माण-1 करोड़ 29 लाख
टेनिस टेनिस कोर्ट-94 लाख
वेटलिफ्टिंग हॉल-24 लाख
बॉक्सिंग रिंग-1 करोड़ 96 लाख

लंंबे समय से इंतजार
इन सुविधाओं को काफी पहले ही डेवलप हो जाना चाहिए था लेकिन अब स्मार्ट सिटी के अंतर्गत डेवलपमेंट प्लान तैयार किया गया है। बजट संबंधी तस्वीर साफ होने के बाद यह स्पष्ट है कि जल्द से जल्द स्टेडियम में सुविधाओं को विकसित किया जाएगा। जिसका सीधा फायदा खिलाडि़य़ों को मिलेगा।

स्पोट्र्स डिपार्टमेंट की ओर से स्टेडियम के डेवलपमेंट संबंधी प्लान तैयार किया गया है। इस प्रोजेक्ट में फंडिंग स्मार्ट सिटी से की जाएगी।
-इंद्रजीत सिंह, नगर आयुक्त/सीओओ स्मार्ट सिटी

खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधा मिले इसके मद्देनजर ही डेवलपमेंट का खाका तैयार किया गया है। जब सुविधाएं बेहतर होंगी तो निश्चित रूप से खिलाड़ी प्रतियोगिताओं में अच्छा परफॉर्म करेंगे।
-अजय सेठी, आरएसओ, लखनऊ

लेखक @DwivediGulshan दैनिक जागरण आई नेक्‍स्‍ट में चीफ सब एडिटर हैं)