लखनऊ (ब्यूरो)। एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी के अनुसार अमराई गांव के निर्माणधीन गुप्ता गेस्ट हाउस के पीछे सुनसान कोठरी में तमंचा फैक्ट्री के चलने की सूचना मिली थी। सूचना पर रविवार को पुलिस ने वहां छापेमारी की और मौके से पुलिस ने बाराबंकी हैदरगढ़ निवासी राजेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है। राजेश अपने दो साथी सलामत खान व मंगरू की मदद से तमंचा फैक्ट्री चला रहा था और वहां तमंचा का निर्माण कर बेचा जाता था। राजेश बाराबंकी व रायबरेली पुलिस ने पहले भी अवैध तमंचा फैक्ट्री चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

ऑन डिमांड सप्लाई

पुलिस के अनुसार पकड़े गए राजेश से पूछताछ से सामने आया कि राजेश ऑन डिमांड अपने ग्राहकों के लिए तमंचा तैयार करता था। वह अपने पुराने ग्राहकों के जरिए ही नए ग्राहकों को तमंचा सप्लाई करता था। इसके अलावा वह तमंचा की मरम्मत का भी काम करता था। उसकी सप्लाई बाराबंकी, रायबरेली, लखनऊ, सीतापुर समेत आस-पास के कई जनपद में थी। पुलिस उसने दोनों साथियों की तलाश क रही हैैं।

यह हुआ बरामद

एक तमंचा 315 बोर

चार जिंदा कारतूस 315 बोर

एक कट्टïा 312 बोर

लोहा गलाने व गर्म करने वाली भट्टïी सेट

पांच लोहा चादर का टुकड़ा

21 रिपिट

दो लोहा कटर

6 छोटी बड़ी लोहे की नाल तैयार करने वाला पाइप

नोट- इसके अलावा तमंचा बनाने के लिए कई अन्य उपकरण