लखनऊ (ब्यूरो)। गोमतीनगर विस्तार सेक्टर छह निवासी सीमा वर्मा बीकेटी के एक प्राथमिक विद्यालय में टीचर थीं। शनिवार सुबह उन्हें पति सुनील वर्मा स्कूटी से कमता चौराहे छोडऩे जा रहे थे। सुनील ने बताया कि समिट बिङ्क्षल्डग के सामने सड़क पर गिट्टी फैली होने से स्कूटी फिसल गई और वे दोनों सड़क पर गिर गए। तभी पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने पत्नी को कुचल दिया।

कार चालक को पकड़ा
हादसे के बाद भाग रहे कार चालक को लोगोंं ने पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची विभूतिखंड पुलिस दोनों को लोहिया अस्पताल लाई। जहां, डाक्टरों ने सीमा को मृत घोषित कर दिया। वहीं सुनील को भर्ती कर लिया गया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिवारजन ने बताया कि सीमा के परिवार में उनका एक बेटा क्षितिज और बेटी समृद्धि है। इंस्पेक्टर विभूतिखंड राम ङ्क्षसह ने बताया कि रात में कोई कामर्शिलय वाहन गुजरा है। जिस पर लदी गिट्टी सड़क पर गिर गई।

हटवा दी गई गिट्टी
इस हादसे से नाराज लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह लोगों को शांत कराया और रोड पर फैली गिट्टी को हटवाया।

9/10 मई की रात को इन्वेस्टर्स समिट और वीआईपी मूवमेंट के कारण भारी वाहनों का आवागमन शहर की सीमा में प्रतिबंधित किया गया था, जिससे पड़ोसी जिलों और शहर के बार्डर एरिया में जाम लग गया। इसके बाद वाहन छोड़े जाने लगे कि कहीं जाम न लगे।
ह्रदेश कुमार, डीसीपी पूर्वी

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा कोई भी सड़क निर्माण संबंधी काम नहीं किया जा रहा है। देर रात भारी वाहन कोई शहीद पथ से निकला है, जो गिट्टियां गिराते हुए गया है।
सौरभ चौरसिया, एनएचएआई, परियोजना निदेशक