LUCKNOW NEWS: लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की किराये पर उठी आवासीय और कॉमर्शियल संपत्तियों में बड़ा खेल सामने आया है। यह खेल खुद संपत्ति के किरायेदारों ने किया है। आलम यह है कि वे खुद संपत्ति के किरायेदार हैैं और उन्होंने उस संपत्ति को दूसरों को किराये पर उठा दिया है और वो भी एलडीए प्रशासन की जानकारी के बिना। एलडीए की ओर से अपनी किराये की संपत्तियों का प्रारंभिक सर्वे कराया गया था। यह सर्वे पूरे शहर में किराये पर उठी आवासीय और कॉमर्शियल संपत्तियों को लेकर था। अभी जो रिपोर्ट आई है, उससे साफ हुआ है कि अधिकांश किरायेदारों ने एलडीए की संपत्ति को दूसरों को किराये पर दे दिया है। ऐसे में एलडीए ने ऐसे किरायेदारों की लिस्ट तैयार करने का काम शुरू कर दिया है, जिन्होंने एलडीए प्रशासन की जानकारी के बिना प्राधिकरण की संपत्ति को दूसरे को किराये पर दे दिया है।

दोनों तरह की संपत्तियों पर खेल
एलडीए की आवासीय और कॉमर्शियल दोनों तरह की संपत्तियों में खेल सामने आया है। जिसके बाद एलडीए की ओर से अब दो से तीन टीमें गठित कर दी गई हैैं, जो अलग-अलग एरिया में जाकर प्राधिकरण की ओर से किराये पर दी गई संपत्तियों का भौतिक सत्यापन कर रही हैैं। इसके बाद फाइनल रिपोर्ट तैयार की जाएगी और उसके आधार पर किरायेदारों के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे। इसके साथ ही ऐसे किरायेदारों को ब्लैक लिस्टेड भी कर दिया जाएगा।

अभी 100 से अधिक मामले
प्रारंभिक चरण में करीब 100 से अधिक मामले सामने आए हैैं, जिसमें किराये की संपत्तियों में खेल किया गया है। इसकी वजह से एलडीए (प्राधिकरण) को रेवेन्यू संबंधी लॉस भी हो रहा है। एलडीए की ओर से ऐसे किरायेदारों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की भी तैयारी की जा रही है।


450 अवैध निर्माण भी चिन्हित
एलडीए की ओर से 450 से अधिक अवैध निर्माण भी चिन्हित किए गए हैैं, जिनके खिलाफ सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की जा रही है। एलडीए प्रशासन का कहना है कि सभी सात जोन में अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए ड्रोन सर्वे भी शुरू कराया जा रहा है। ड्रोन सर्वे से यह स्पष्ट हो जाएगा कि अवैध निर्माण कब कराया गया और इससे प्राधिकरण को कितना नुकसान हुआ। कानपुर रोड, गोमतीनगर, जानकीपुरम समेत अन्य योजनाओं में ड्रोन सर्वे शुरू भी हो गया है। हर छह माह में ड्रोन सर्वे की रिपोर्ट एलडीए के पास जाएगी। रो हाउस प्रोजेक्ट्स को लेकर भी कड़े कदम उठाने की तैयारी हो रही है। फरवरी माह से 150 रो हाउस प्रोजेक्ट्स के खिलाफ कार्रवाई शुरू होने जा रही है। यह सभी प्रोजेक्ट्स शहर के आउटर एरिया में चल रहे हैैं और वो भी बिना नक्शा पास कराए।

किराये की संपत्तियों को कई किरायेदारों ने दूसरों को किराये पर उठा दिया है। ऐसे किरायेदारों की जांच शुरू करा दी गई है साथ ही सभी किराये की संपत्तियों का नए सिरे से सर्वे भी शुरू करा दिया गया है।
डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी, वीसी, एलडीए