लखनऊ (ब्यूरो)।

मौसम में बदलाव के कारण उम्मीद थी कि एक्यूआई लेवल में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी लेकिन अभी तक एक्यूआई लेवल कंट्रोल स्थिति में है। खास बात यह है कि एक्यूआई लेवल 200 तक भी नहीं पहुंचा है।

ये हैैं आंकड़ा
दिनांक एक्यूआई
26 फरवरी 136
25 फरवरी 143
24 फरवरी 135
23 फरवरी 134
22 फरवरी 155
21 फरवरी 105
20 फरवरी 88

150 के नीचे हैैं एक्यूआई
20 फरवरी से 26 फरवरी तक की बात की जाए तो एक्यूआई लेवल 150 के नीचे बना हुआ है। 20 फरवरी को तो एक्यूआई 88 था। जबकि 22 फरवरी को सिर्फ एक दिन एक्यूआई लेवल 155 दर्ज किया गया था।
200 के पार हो जाता है
अमूमन फरवरी के अंतिम सप्ताह में राजधानी का एक्यूआई लेवल 200 के पार दर्ज किया जाता है लेकिन इस बार स्थिति में सुधार दिख रहा है। फिलहाल अगले पांच से सात दिन तक एक्यूआई लेवल में बढ़ोत्तरी की कोई आशंका नजर नहीं आ रही है।
मलबा हटाने से असर
निगम की ओर से लगातार मलबा उठान संबंधी अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही प्रमुख मार्गों खासकर धूल प्वाइंट्स पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। जिसकी वजह से भी एक्यूआई लेवल कंट्रोल में नजर आ रहा है।
सुबह के वक्त बढ़ता है एक्यूआई
अभी सुबह और रात में मौसम ठंडा हो रहा है। जिसकी वजह से सुबह के वक्त ओस संबंधी समस्या देखने को मिल रही है। जिससे सुबह के वक्त एक्यूआई लेवल में उछाल देखने को मिल रहा है। हालांकि पहले जहां सुबह के वक्त एक्यूआई लेवल 250 के आसपास रहता था, वहीं अब एक्यूआई लेवल 210 से 220 आ गया है।
मास्क जरूर पहने
विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही एक्यूआई लेवल कम जरूर है लेकिन मॉर्निंग वॉक के समय मास्क जरूर पहनें। घर से बाहर निकलते समय फेस को अच्छे से कवर करें। खासकर सीनियर सिटीजंस अपनी हेल्थ का ध्यान जरूर रखें।