- बाल संग्रहालय में डिप्टी सीएम डॉ। दिनेश शर्मा ने किया शुभारंभ

द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्ख: ऑनलाइन सिस्टम में हम काफी आगे बढ़ चुके हैं। फिर भी किताबें नहीं लिखी जाएंगी तो इंटरनेट के लिए सामग्री कहां से आएगी, इसलिए लेखन आवश्यक है, फिर प्रकाशन भी और आगे पाठक भी। ज्ञान प्राप्त करने के लिए किताबें ही प्रामाणिक माध्यम हैं। ये बातें शुक्रवार को बाल संग्रहालय में लखनऊ पुस्तक मेले का उद्घाटन करते हुए डिप्टी सीएम डॉ। दिनेश शर्मा ने कहीं।

कथक प्रस्तुति ने मोहा मन

वहीं मेला संयोजक मनोज सिंह चंदेल ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि अब नियमों में ढील होने के कारण यह मेला आयोजित हुआ है। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सबका दिल जीत लिया। कथक नृत्यांगना ईशा-मीशा रतन ने ईश वंदना प्रस्तुत की। बुक फेयर के पहले दिन ही बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचे और उन्होंने अपनी पसंद की किताबें खरीदीं।