लखनऊ (ब्यूरो)। रामजी सरदार पटेल नगर वार्ड, चित्रगुप्त नगर और हिंद नगर वार्ड की बात की जाए तो यहां पर हालात बेहद खराब है। स्मार्ट जोन में आने के बावजूद इन वार्डों में रहने वाली जनता को आज तक सीवरेज की सुविधा नहीं मिल सकी है। अब तो इन वार्डों के लोगों ने खुद को परिस्थितियों के अनुकूल बना लिया है। वार्ड पार्षद की ओर से कई बार सीवरेज लाइन की मांग की गई लेकिन नतीजा सिफर रहा है।

सालों से नहीं पड़ी सीवर लाइन
स्थानीय लोगों का कहना है कि 40 साल से अधिक का समय गुजर चुका है लेकिन अभी तक एरिया में सीवरेज लाइन नहीं डाली जा सकी है। बाकी तो सुविधाएं डेवलप हो गई हैैं लेकिन मुख्य जरूरत सीवरेज लाइन की है। सीवरेज लाइन न होने की वजह से हर बारिश में जलभराव की समस्या सामने आती है, कई बार तो घरों के अंदर तक पानी भर जाता है। जिसकी वजह से मुश्किलें बढ़ जाती हैैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द सीवरेज लाइन बिछाई जाए, जिससे उन्हें राहत मिल सके।

कोई सुनने वाला नहीं
स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर सरकार से लेकर नगर निगम प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों से कई बार सीवरेज लाइन की मांग की लेकिन अभी तक किसी ने भी इस समस्या को दूर करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। गुजरते वक्त के साथ हालात और भी ज्यादा खराब होते जा रहे हैैं और लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैैं। लोगों ने वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था को भी बेहतर बनाने की मांग की है।

2012 में बना था प्रोजेक्ट
स्थानीय लोगों की माने तो करीब 10 साल पहले वर्ष 2012 में सीवरेज लाइन प्रोजेक्ट बनाया गया था, जिसके बाद उम्मीद जगी थी कि अब उन्हें समस्या से निजात मिल जाएगी लेकिन अभी तक सीवरेज प्रोजेक्ट धरातल पर नहीं उतर सका है। लोगों का कहना है कि जो प्रोजेक्ट तैयार किया गया है, उसमें अगर कोई दिक्कत है तो उसे संशोधित करके नए सिरे से इंप्लीमेंट किया जाए। यह भी जानकारी सामने आई है कि पांच अन्य वार्डों में सिर्फ ब्रांच लाइन ही बिछी है। इन वार्डों में गुरु गोविंद सिंह वार्ड, कुंज बिहारी वार्ड, गीता पल्ली, ओमनगर इत्यादि शामिल हैैं। अभी इन वार्डों में सीवरेज के काम को पूरा किया जाना बाकी है।

यह बात सही है कि तीन वार्डों में सीवरेज लाइन आज तक नहीं बिछाई जा सकी है। जिसकी वजह से लोगों को जलभराव इत्यादि समस्या का सामना करना पड़ रहा है। शहर सरकार से कई बार सीवरेज प्रोजेक्ट की मांग की गई लेकिन अभी तक धरातल पर कुछ नहीं हुआ।
गिरीश मिश्रा, वार्ड पार्षद, रामजी सरदार पटेल नगर वार्ड